Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान! फिर सीजफायर तोड़ा… भारत का मुंहतोड़ जवाब, पाक सेना को भारी नुकसान
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान...Operation Sindoor Live Updates: Pakistan panicked after Operation Sindoor! Ceasefire broken again
Operation Sindoor Live Updates | Image Source | IBC24
- ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान,
- सीजफायर तोड़ने पर भारत का करारा जवाब,
- पाक सेना को भारी नुकसान: रक्षा सूत्र,
नई दिल्ली: Operation Sindoor Live Updates: सीमा पर एक बार फिर पाकिस्तान की सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन किया जिसका भारतीय सेना ने बेहद कड़ा और सटीक जवाब दिया है। रक्षा सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की ओर से तोपों का इस्तेमाल करते हुए की गई इस नापाक हरकत पर भारत ने त्वरित और आक्रामक कार्रवाई की जिसमें पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
Operation Sindoor Live Updates: सेना के सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान ने बीती रात नियंत्रण रेखा (LoC) के पास स्थित अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के गोलीबारी की। जवाब में भारतीय सेना ने उन्नत हथियार प्रणालियों और आर्टिलरी का इस्तेमाल करते हुए पाक ठिकानों को सटीक निशाना बनाया। भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया। पाकिस्तान की ओर से की गई भारी तोपों की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया गया जिससे उन्हें भारी सैन्य नुकसान हुआ है- रक्षा सूत्र
भारतीय सेना ने संघर्ष विराम उल्लंघन का बहुत प्रभावी ढंग से जवाब दिया, जिसमें पाकिस्तानी सेना द्वारा तोपों का इस्तेमाल किया गया। भारत की कड़ी जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान हुआ है: रक्षा सूत्र pic.twitter.com/Vjdl5g759y
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 7, 2025
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तानी सेना की ओर से हुए नुकसान की पुष्टि अभी अधिकारिक रूप से नहीं की गई है लेकिन सूत्रों का कहना है कि कई चौकियां नष्ट हुई हैं और भारी सैन्य साजो-सामान को नुकसान पहुंचा है। हताहतों की संख्या भी दर्ज की जा रही है। पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसके जवाब में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर की गई स्ट्राइक के बाद सीमा पर तनाव बढ़ा है। ऐसे में संघर्ष विराम का उल्लंघन भारत की जवाबी नीति को और मजबूत करता है।

Facebook



