Order To School Closed: 14 फरवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश, इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

Order To School Closed: 14 फरवरी तक बंद रहेंगे 8वीं तक के सभी स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश, इस वजह से लेना पड़ा ये फैसला

  •  
  • Publish Date - February 11, 2025 / 06:57 AM IST,
    Updated On - February 11, 2025 / 07:01 AM IST

Order To School Closed. Image Source- File

वाराणसी: Order To School Closed प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर साधु संतो और देश दुनियों के लोगों का जमवाड़ा लगा हुआ है। महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद अब श्रद्धालु काशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। जिससे यहां की यातायात व्यवस्था बाधित हो गई है। आवागमन में दिक्कत और श्रद्धालुओं की भीड़ के मद्देनजर जनपद में कक्षा एक से लेकर आठ तक के विद्यालयों में 14 फरवरी तक बंद करने का ऐलान किया गया है।

Read More: CG Nikay chunav: मतदान के दिन श्रमिकों को मिलेगा सवेतन अवकाश, श्रम विभाग ने जारी किया आदेश 

Order To School Closed इस बाबत ने वाराणसी के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी किया है। आदेश पर विद्यालयों में अवकाश की तिथि को बढ़ा दिया गया है। हालांकि अवकाश के दौरान विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा सकेगीं। यह व्यवस्था नगरीय क्षेत्र में लागू रहेगी। अवकाश अवधि के दौरान सभी विद्यालयों में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों को नियमित रूप से आना होगा। उन्हें विद्यालय पहुंच कर विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ही अन्य कार्य करने होंगे।

Read More: CG Nikay Chunav voting: छत्तीसगढ़ में 173 नगर निकायों के लिए मंगलवार को वोटिंग, सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा मतदान 

महाकुंभ में इस समय भारी भीड़ देखने को मिल रही है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। संगम तट पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है, जिससे पूरे क्षेत्र में भक्ति और श्रद्धा का माहौल बना हुआ है। प्रशासन भीड़ को नियंत्रित करने और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह सक्रिय है।

No products found.

Last update on 2025-12-02 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

"वाराणसी में स्कूल कब तक बंद रहेंगे?"

भीड़ को देखते हुए वाराणसी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 14 फरवरी 2025 तक बंद रहेंगे।

"महाकुंभ में यातायात व्यवस्था कैसी है?"

श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण कई मार्गों पर यातायात प्रभावित हुआ है। प्रशासन ने यातायात नियंत्रण और पार्किंग सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए विशेष इंतजाम किए हैं।

"महाकुंभ के लिए प्रशासन की क्या तैयारियां हैं?"

महाकुंभ 2025 के लिए प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक कंट्रोल, स्वास्थ्य सुविधाएं, और टेंट सिटी जैसी व्यवस्थाओं को मजबूत किया है ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो।