Pakistan Violates LoC Ceasefire: 10 दिन से LOC पर गोलीबारी! भारतीय सेना का जवाब देख कांप उठा पाकिस्तान, पाक की कई चौकियां ध्वस्त
10 दिन से LOC पर गोलीबारी...Pakistan Violates LoC Ceasefire: Firing on LOC since 10 days! Enemy trembled after seeing Indian Army's reply
Pakistan Violates LoC Ceasefire | Image Source | IBC24
- पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन तोड़ा,
- सीजफायर कुपवाड़ा, बारामुला और पुंछ में की फायरिंग,
- भारतीय सेना का मुंहतोड़ जवाब, कई पाक चौकियां तबाह,
श्रीनगर: Pakistan Violates LoC Ceasefire: पाकिस्तान की नापाक हरकतें थमने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार को भी पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामुला और पुंछ जिलों में फायरिंग की। इसके अलावा राजौरी, नौशेरा और मेंढर सेक्टर में भी भारी गोलाबारी की गई।
Pakistan Violates LoC Ceasefire: पाकिस्तान की इस उकसावेभरी कार्रवाई का भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग कर मुंहतोड़ जवाब दिया। सेना की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की कई चौकियों को नष्ट कर दिया गया है। स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। सेना और खुफिया सूत्रों का मानना है कि पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिशों को कवर देने के लिए इस तरह की गोलीबारी की जा रही है।
Pakistan Violates LoC Ceasefire: हालांकि भारतीय सेना पूरी तरह सतर्क है और किसी भी हरकत का कड़ा जवाब देने के लिए तैयार है। सीमा पर लगातार हो रही इस फायरिंग के चलते सीमावर्ती गांवों में दहशत का माहौल है। कई इलाकों में स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है और स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।

Facebook



