पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने भारत को दी बड़ी चेतावनी, कहा सिंधु नदी पर बने किसी भी ढांचे को नष्ट कर देंगा पाकिस्तान

Pakistan's defence minister warns India: पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने भारत को सिंधु नदी पर बने किसी भी ढांचे को नष्ट करने की चेतावनी दी

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 11:39 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 11:52 PM IST

India Pakistan Tension/ Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • संरचना का निर्माण करना पाकिस्तान के खिलाफ ‘भारतीय आक्रामकता’
  • कोई संरचना बनाने का प्रयास करते हैं, तो पाकिस्तान उसे नष्ट कर देगा

इस्लामाबाद: Pakistan’s defence minister warns India पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने भारत को चेतावनी दी है कि उनका ‘‘सिंधु जल संधि का उल्लंघन कर’’ सिंधु नदी पर बनाए जाने वाले किसी भी ढांचे को नष्ट कर देगा। भारत ने पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद इस संधि को निलंबित कर दिया है।

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद दोनों पड़ोसी देशों के बीच संबंधों में बहुत खटास आ गई है। इस हमले में 26 लोग मारे गए थे, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।भारत ने विभिन्न दंडात्मक कार्रवाइयों के तहत 1960 की सिंधु जल संधि को निलंबित करने की घोषणा की, जो दोनों देशों के बीच पानी के बंटवारे से जुड़ी है।

read more: कॉलेज छात्राओं से दुष्कर्म का मामला, मंत्री सारंग ने कहा ऐसे अपराधियों को गोली पैर में नहीं छाती में मारना चाहिए, काजी अजमत शाह ने कहा पहले राम रहीम-आशाराम को भी मारें

शुक्रवार को ‘जियो न्यूज’ के एक कार्यक्रम में ख्वाजा ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से, अगर वे किसी भी तरह की संरचना बनाने का प्रयास करते हैं, तो हम उस पर हमला करेंगे।’’ उन्होंने कहा कि सिंधु नदी पर किसी भी तरह की संरचना का निर्माण करना पाकिस्तान के खिलाफ ‘भारतीय आक्रामकता’ के रूप में देखा जाएगा।

आक्रामकता केवल तोप या गोलियां चलाने तक ही सीमित नहीं

ख्वाजा ने कहा, ‘‘आक्रामकता केवल तोप या गोलियां चलाने तक ही सीमित नहीं है। इसके कई रूप हैं। उनमें से एक रूप है (पानी को रोकना या मोड़ना), जिससे भूख और प्यास के कारण मौतें हो सकती हैं। अगर वे कोई संरचना बनाने का प्रयास करते हैं, तो पाकिस्तान उसे नष्ट कर देगा।’’ हालांकि, उन्होंने कहा कि पाकिस्तान फिलहाल इस संबंध में विभिन्न मंचों का रुख करने जा रहा है।

read more:  Indian Oil Share Price: तिमाही नतीजे में बड़ा मुनाफा, महारत्न कंपनी ने निवेशकों को दिया लाभांश का तोहफा – NSE: IOC, BSE: 530965

शुक्रवार को मीडिया में आई एक रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान सिंधु जल संधि को निलंबित करने के एकतरफा कदम के खिलाफ भारत को औपचारिक राजनयिक नोटिस जारी करने की योजना बना रहा है। इसके अलावा, पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का प्रशिक्षण परीक्षण किया। यह सतह से सतह पर 450 किलोमीटर की दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल है।