Hotel And Bar Licenses Suspended: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजधानी के 59 रेस्टोरेंट और बारों के लाइसेंस किए सस्पेंड, मचा हड़कंप
Hotel And Bar Licenses Suspended: आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, राजधानी के 59 रेस्टोरेंट और बारों के लाइसेंस किए सस्पेंड, मचा हड़कंप
Kawardha Gang Rape News/ Image Credit: IBC24 File Photo
- आबकारी विभाग ने 59 बारों के लाइसेंस सस्पेंड।
- होटल बार के भी लाइसेंस हुए सस्पेंड।
- विभागीय जांच में दस्तावेजों की भारी खामियां पाई गईं।
भोपाल। Hotel And Bar Licenses Suspended: मध्यप्रदेश के भोपाल से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए करीब 59 बार और होटलों के लाइसेंस सस्पेंडकर दिए हैं। वहीं सभी बारों को भी सील कर दिया गया है। बता दें कि, यह कार्रवाई जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देश पर की गई है।
दरअसल, वर्ष 2025-26 के लिए लाइसेंस नवीनीकरण हेतु मांगे गए दस्तावेजों की ऑनलाइन जांच के दौरान कई प्रतिष्ठानों द्वारा आवश्यक दस्तावेज अधूरे या त्रुटिपूर्ण पाए गए। जिससे उनके लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। वहीं जिन 37 बार और रेस्टोरेंट के लाइसेंस निलंबित किए गए हैं, उनमें भोपाल के कुछ नामचीन स्थान शामिल हैं । जिसमें 10 डाउनिंग स्ट्रीट, बाररिल्स एंड रेस्टोरेंट, बॉजी बाय, फर्जी कैफे, माय बार हेडक्वार्टर, सोशल लाइट सेवल, अर्बन आर एंड रेस्ट्रो आदि।
Hotel And Bar Licenses Suspended: इसके अलावा, 21 होटल बार पर भी कार्रवाई करते हुए इनके लाइसेंस सस्पेंड किए गए हैं। इनमें आमेर ग्रींस, होटल साया जी, होटल विश्वास, होटल प्रसीडेंट, होटल रणजीत और भोजपुर क्लब जैसे प्रतिष्ठान शामिल हैं। सभी होटलों के खिलाफ दस्तावेजों में भारी गड़बड़ी पाए जाने के बाद उनके बार लाइसेंस निलंबित कर दिए गए।

Facebook



