Pastor Bajinder Singh: रेप केस मामले में पास्टर बजिंदर सिंह दोषी करार, इस दिन सजा सुनाएगा कोर्ट

Pastor Bajinder Singh: रेप केस मामले में पास्टर बजिंदर सिंह दोषी करार, इस दिन सजा सुनाएगा कोर्ट

Pastor Bajinder Singh: रेप केस मामले में पास्टर बजिंदर सिंह दोषी करार, इस दिन सजा सुनाएगा कोर्ट

Pastor Bajinder Singh/ Image Credit: IBC24 File

Modified Date: March 28, 2025 / 04:25 pm IST
Published Date: March 28, 2025 4:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 2018 रेप केस मामले में पास्ट बजिंदर सिंह दोषी करार।
  • मोहाली कोर्ट में 1 अप्रैल को सजा का ऐलान होगा।

पंजाब। Pastor Bajinder Singh : पंजाब के मशहूर विवादित पादरी और स्वयंभू ईसाई धर्म प्रचारक बजिंदर सिंह एक बार फिर चर्चा हैं। जिसमें उन्हें 8 साल पुराने रेप केस मामले में मोहाली हाई कोर्ट ने दोषी करार दिया है। बता दें कि, यह मामला पिछले कई सालों से अदालत में चल रहा था, लेकिन अब कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए पादरी को दोषी ठहराया है।

Read More: 7th Pay Commission DA Hike Order News Today: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार ने दी नवरात्रि की सौगात, महंगाई भत्ते में 2 प्रतिशत बढ़ोतरी का आदेश, मिलेगा इतने महीने का एरियर

वहीं मामले में मोहाली कोर्ट ने पादरी की सजा पर 1 अप्रैल को फैसला होगा। मामले में पादरी बजिंदर सिंह समेत कुल छह आरोपी थे। जिनमें से पांच को कोर्ट ने सबूतों के अभाव में बरी कर दिया है। वहीं बजिंदर सिंह के खिलाफ FIR भारतीय दंड संहिता की धाराएं 74, 126 (2), 115 (2), 351 (2) के तहत दर्ज की गई थी।

 ⁠

Read More: Samvida Karmi Niyamitikaran Latest News: संविदाकर्मियों की नियमितीकरण को लेकर सीएम ने की बड़ी घोषणा, छात्रों-युवाओं के लिए किया ये ऐलान

ये है पूरा मामला

Pastor Bajinder Singh: बता दें कि, साल 2018 में बजिंदर सिंह पर एक महिला ने आरोप लगाया था कि, उसे बजिंदर सिंह ने मोहाली वाले घर पर बालात्कार किया और उसका वीडियो भी बनाया और धमकी दी की अगर उसने किसी से शिकायत की तो वह वीडियो वायरल कर देगा। बजिंदर सिंह पर पंजाब के कई शहरों में पहले से ही FIR दर्ज है। जिस पर यौन उत्पीड़न का मामला चल रहा है। स्वयंभू पादरी के खिलाफ 3 मार्च को गैर-जमानती वारंट जारी हुआ था। इस पादरी को 20 जुलाई, 2018 को जीरकपुर की एक महिला के साथ ‘बलात्कार’ करने के आरोप में दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था।

 

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में