PM Modi Security: थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में रहेंगे पीएम मोदी.. पेड़ और दीवारों पर लगाए गए CCTV कैमरे, शासन-प्रशासन अलर्ट
PM Modi Security: थ्री लेयर सुरक्षा के घेरे में रहेंगे पीएम मोदी.. पेड़ और दीवारों पर लगाए गए CCTV कैमरे, शासन-प्रशासन अलर्ट |
PM Modi Security | Source : IBC24 File Photo
- ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे।
- पीएम मानव संग्रहालय में सिर्फ डेढ़ घंटे रुकेंगे।
- सुबह 10 बजे पहुंचे और 11.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे।
भोपाल। PM Modi Security: राजधानी भोपाल के मानव संग्रहालय में 24-25 फरवरी को आयोजित होने वाली ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। पीएम मानव संग्रहालय में सिर्फ डेढ़ घंटे रुकेंगे। वह सुबह 10 बजे पहुंचे और 11.30 बजे एयरपोर्ट के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर सरकार और प्रशासन दोनों ही अलर्ट मोड में है।
बताया जा रहा है कि पीएम मोदी थ्री लेयर के सुरक्षा घेरे में रहेंगे। पहली लेयर में एसपीजी कमांडों, दूसरी लेयर में आईपीएस और तीसरी लेयर में सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान मौजूद रहेंगे। इनके अलावा दो दर्जन से ज्यादा आईपीएस और 5500 सुरक्षा कर्मी सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालेंगे। इसी कड़ी में मानव संग्रहालय में भी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता है। पेड़ों पर, दिवालों पर जगह जगह सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।

Facebook



