Today News And Live Update 11 April 2025: आनंदपुर धाम में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- ‘हमारा भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की धरती’

Today News And Live Update 11 April 2025: आनंदपुर धाम में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- 'हमारा भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की धरती'

Today News And Live Update 11 April 2025: आनंदपुर धाम में पीएम मोदी का संबोधन, कहा- ‘हमारा भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की धरती’

Today News And Live Update 11 April 2025

Modified Date: April 12, 2025 / 08:28 am IST
Published Date: April 11, 2025 8:49 am IST

Today News And Live Update 11 April 2025: आनंदपुर, मध्य प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारा भारत ऋषियों, मनीषियों और संतों की धरती है। जब-जब हमारा भारत, हमारा समाज किसी मुश्किल दौर से गुजरता है, कोई न कोई ऋषि, मनीषी इस धरती पर अवतरित होकर समाज को नई दिशा देता है। हम पूज्य स्वामी अद्वैतानंद महाराज जी के जीवन में भी इसकी झलक देख सकते हैं। एक समय था, जब आदि शंकराचार्य जैसे आचार्यों ने अद्वैत दर्शन के गहरे ज्ञान की व्यख्या की थी।”

आज मध्यप्रदेश आएंगे PM मोदी

Today News And Live Update 11 April 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले स्थित श्री आनंदपुर धाम पहुंचेंगे। वे ग्वालियर एयरपोर्ट पर विशेष विमान से उतरने के बाद हेलीकॉप्टर द्वारा आनंदपुर धाम रवाना होंगे। प्रधानमंत्री यहां श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख धार्मिक स्थल पर दर्शन-पूजन करेंगे और वैशाख मेले (Vaishakhi Mela 2025) के कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी इस दौरान श्री परमहंस अद्वैत मत के प्रमुख गुरु महाराज महात्मा शब्द प्रेमानंद जी से मुलाकात करेंगे और अन्य संत-महात्माओं से भी आशीर्वाद प्राप्त करेंगे। आनंदपुर धाम में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर वे धार्मिक-सांस्कृतिक एकता का संदेश देंगे। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर आज के कार्यक्रम की जानकारी साझा करते हुए लिखा, “हम देश की सांस्कृतिक-आध्यात्मिक विरासत की समृद्धि के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसी दिशा में शुक्रवार को मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले के ईसागढ़ में गुरु जी महाराज मंदिर में दर्शन-पूजन का सौभाग्य मिलेगा। इसके बाद आनंदपुर धाम में एक कार्यक्रम में हिस्सा लूंगा।”

Read More : Hudson River Helicopter Crash: न्यूयॉर्क में हडसन नदी में हेलीकॉप्टर हुआ क्रैश, तीन बच्चों सहित छह लोगों की दर्दनाक मौत

काशी में पीएम मोदी की ‘हॉफ सेंचुरी

Today News And Live Update 11 April 2025:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को अपने संसदीय क्षेत्र काशी पहुंचे और यहां उन्होंने राज्य सरकार के आठ साल पूरे होने के अवसर पर जनता को कई विकास योजनाओं की सौगात दी। बाबतपुर एयरपोर्ट से हेलिकॉप्टर द्वारा मेंहदीगंज स्थित जनसभा स्थल पहुंचे प्रधानमंत्री ने लगभग 4000 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने तीन बुजुर्गों को आयुष्मान भारत कार्ड प्रदान किए और तीन प्रमुख GI (ज्योग्राफिकल इंडिकेशन) उत्पादों के प्रमाणपत्र वितरित किए। पीएम मोदी के हाथों प्रमाणपत्र पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल उठे। जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भाषाई अपनापन दिखाते हुए कहा हमरे परिवार के हमरे लोगन के हमार प्रणाम। आप सब लोग यहां हमें आपन आशीर्वाद देला। हम ई प्रेम के कर्जदार हौ। काशी हमार हौ, हम काशी के हईं।

Read More : Bilaspur Railway Station News: टिकट के लिए दर-दर भटक रहे यात्री.. बिलासपुर रेलवे स्टेशन में बदइंतज़ामी का आलम, यात्रियों ने कह दी ये बड़ी बात

सीएम विष्णुदेव साय  इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Today News And Live Update 11 April 2025: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज राजधानी रायपुर में व्यस्त कार्यक्रमों की श्रृंखला में शामिल होंगे। मंत्रालय में सुबह 10:15 बजे वे खनिज संसाधन, वन, पर्यटन और जलवायु परिवर्तन विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठकें लेंगे। इन बैठकों के दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ भावी योजनाओं पर चर्चा की जाएगी। आज का सबसे बड़ा आकर्षण नवा रायपुर में प्रस्तावित देश का पहला GaN (Gallium Nitride) आधारित सेमीकंडक्टर निर्माण कारखाना है जिसका भूमिपूजन मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के हाथों होगा। इस कार्यक्रम में राज्य के मंत्री ओपी चौधरी और लखन लाल देवांगन भी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री साय आज तीन निगमों के नव नियुक्त अध्यक्षों के शपथ ग्रहण समारोह में भी शामिल होंगे। खनिज विकास निगम के अध्यक्ष, पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष, स्टेट वेयरहाउसिंग निगम के अध्यक्ष अपने पद की शपथ लेंगे।

Read More : 11 April 2025 Ka Rashifal: आज इन राशियों की चमकेगी किस्मत, आपकी मेहनत लाएगी रंग, कर्ज से मिलेगा छुटकारा, जानें कैसा रहेगा आपका आज का दिन?

CM मोहन यादव इन बड़े कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Today News And Live Update 11 April 2025: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आज का दिन विविध कार्यक्रमों में भागीदारी के चलते व्यस्त और महत्वपूर्ण रहने वाला है। राजधानी भोपाल से लेकर अशोकनगर स्थित आनंदपुर धाम तक वे विभिन्न आयोजनों में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव आज सुबह 10:00 बजे भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे हॉल में आयोजित IIA राष्ट्रीय अधिवेशन 2025 “ट्रांसम” का औपचारिक उद्घाटन करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री दोपहर 1:45 बजे अशोकनगर जिले स्थित आनंदपुर धाम ट्रस्ट पहुंचेंगे जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन पर आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में उनकी सहभागिता रहेगी। 3:05 बजे मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत करेंगे और साथ ही आयोजित मुख्य कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे शाम 4:10 बजे आनंदपुर धाम स्थित विशाल सत्संग भवन पहुंचेंगे जहां आध्यात्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। प्रधानमंत्री मोदी का प्रस्थान शाम 5:10 बजे निर्धारित है जिसके पश्चात मुख्यमंत्री 5:30 बजे आनंदपुर धाम ट्रस्ट, ईसागढ़ से भोपाल के लिए रवाना होंगे।


लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।