PM Modi Diwali Speech: ‘अब खत्म होने वाला है नक्सल आतंक’, प्रधानमंत्री मोदी ने की सुरक्षा बलों की सराहना, कहा- 125 में से 100 जिले नक्सल आतंक से मुक्त
PM Modi Diwali Speech: 'अब खत्म होने वाला है नक्सल आतंक', प्रधानमंत्री मोदी ने की सुरक्षा बलों की सराहना, कहा- 125 में से 100 जिले नक्सल आतंक से मुक्त
PM Modi Diwali Speech/Image Source; IBC24
- नक्सलवाद पर PM मोदी का सबसे बड़ा बयान
- अब सिर्फ 3 जिलों में बचा है माओवादी असर- PM मोदी
- 125 में से 100 जिले नक्सल आतंक से मुक्त,
गोवा: PM Modi: नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में सफलता के लिए पुलिस और सीआरपीएफ कर्मियों सहित सुरक्षा बलों की प्रशंसा करते हुए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत माओवादी आतंक से मुक्त होने के कगार पर है ।दिवाली के अवसर पर स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर नौसेना कर्मियों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि नक्सली हिंसा से प्रभावित 125 जिलों में से केवल 11 जिलों में ही माओवादियों का कुछ प्रभाव है और इनमें से भी वास्तविक प्रभाव क्षेत्र केवल तीन जिलों तक सीमित है।
PM Modi Diwali Speech: प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज देश नक्सल- माओवादी आतंक से मुक्त होने की कगार पर है। 2014 से पहले देश के लगभग 125 जिले माओवादी हिंसा से प्रभावित थे। एक दशक के लगातार प्रयासों के कारण, यह संख्या काफी कम हो गई है। अब, 125 में से केवल 11 जिलों में ही माओवादियों का कुछ प्रभाव दिखाई देता है, और इनमें से भी वास्तविक प्रभाव क्षेत्र केवल 3 जिलों तक सीमित हैं। पहली बार, 100 से अधिक जिले माओवादी आतंक से पूरी तरह मुक्त हैं और खुली हवा में सांस ले रहे हैं।”उन्होंने कहा, “लोग पहली बार भय और उत्पीड़न से उभर रहे हैं और विकास की मुख्यधारा का हिस्सा बन रहे हैं । जिन क्षेत्रों में माओवादी -नक्सल उग्रवादी सड़कें अवरुद्ध करते थे, स्कूलों को खुलने से रोकते थे, अस्पतालों के निर्माण को रोकते थे, कार्यरत स्कूलों को नष्ट करते थे और यहां तक कि डॉक्टरों और अस्पतालों पर भी हमला करते थे, वहां अब राजमार्गों का निर्माण हो रहा है, नए उद्योग आ रहे हैं और स्कूल और अस्पताल स्थानीय बच्चों के भविष्य को आकार दे रहे हैं…”प्रधानमंत्री ने माओवादी समस्या से निपटने में सुरक्षा बलों द्वारा दिए गए बलिदान को याद किया।
PM Modi: नौसेना के जवानों के लिए मौत को हाथों में लेकर चलना बच्चों का खेल है। लेकिन पुलिस के जवान, जिनके हाथों में डंडे के अलावा कुछ नहीं होता। उनके पास उतने संसाधन नहीं होते, और उनका प्रशिक्षण नागरिकों के साथ सद्भाव से काम करने का होता है लेकिन मेरे पुलिस बल के जवान, चाहे वे बीएसएफ के हों या सीआरपीएफ के, उन्होंने नक्सलियों के खिलाफ जो लड़ाई लड़ी है, वह सराहनीय है। दिवाली के इस पावन अवसर पर , मैं अपने पुलिस कर्मियों को लाखों बार नमन करता हूँ। मैं ऐसे कई बहादुर व्यक्तियों को जानता हूँ जिन्होंने अपने पैर खो दिए हैं, लेकिन अपनी आत्मा नहीं, जिनके हाथ काट दिए गए हैं, और जिन्हें सरल कार्य भी मुश्किल लगते हैं,” पीएम मोदी ने कहा।
PM Modi Diwali Speech: उन्होंने कहा, “उन्होंने निस्वार्थ भाव से खुद को व्यापक हित के लिए समर्पित कर दिया है। आजादी के बाद पहली बार पुलिस बल को इतनी बड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है और पिछले दस वर्षों में उन्होंने 50 वर्षों से चली आ रही इस दशकों पुरानी बुराई को समाप्त करने का काम किया है। मुझे विश्वास है कि वे सफल होंगे। 90% मामलों में वे पहले ही सफल हो चुके हैं… नक्सलवाद और माओवादी आतंक को खत्म करने का ऐसा साहस देश की ताकत ने दिखाया है…”प्रधानमंत्री ने भारतीय सशस्त्र बलों को “अपना परिवार” बताया और कहा कि पिछले 11 वर्षों से वे देश के सशस्त्र बलों के साथ दिवाली मनाने की अपनी वार्षिक परंपरा को निभाते आ रहे हैं।
#WATCH | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “जब दुश्मन सामने हो, जब युद्ध की आशंका हो तब जिसके पास अपने दम पर लड़ाई लड़ने की ताकत हो उसका पलड़ा हमेशा भारी रहता है। सेनाओं के सशक्त होने के लिए उनका आत्मनिर्भर होना बहुत आवश्यक है। ये बीर जवान इसी मिट्टी में पैदा हुए हैं, इसी… pic.twitter.com/HcVfaObSQv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 20, 2025

Facebook



