‘बिना सिर पैर के पोस्टर’ पर गर्म हुई प्रदेश की सियासत, नक्सलवाद और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस-भाजपा में पोस्टर वार

poster war between Congress and BJP : कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमें पीएम मोदी को गायब दिखाया गया है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि ''कांग्रेस ने कट्टरपंथी 'सर तन से जुदा' नारे को दुहराने के लिए बिना सिर वाला कुर्ता पहना है

‘बिना सिर पैर के पोस्टर’ पर गर्म हुई प्रदेश की सियासत, नक्सलवाद और आतंकवाद को लेकर कांग्रेस-भाजपा में पोस्टर वार

poster war between Congress and BJPm image source: bjp chhattisgarh X

Modified Date: April 29, 2025 / 07:19 pm IST
Published Date: April 29, 2025 7:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नक्सली ऑपरेशन को लेकर कार्टून पोस्टर जारी
  • कांग्रेस ने पोस्टर जारी किया जिसमें पीएम मोदी को गायब दिखाया
  • पड़ोसी देश की बोली बोल रहे कांग्रेस नेता : किरण सिंह देव

रायपुर: poster war between Congress and BJP  छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा कर्रेगुट्टा की पहाड़ी में चल रहे नक्सली ऑपरेशन को लेकर जारी कार्टून पोस्टर और कांग्रेस के बिना सिर पैर के पोस्टर पर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। इस पर भाजपा और कांग्रेस के नेता आमने सामने हैं।

दरअसल, छत्तीसगढ़ भाजपा द्वारा आज कर्रेगट्टा की पहाड़ी में चल रहे नक्सली ऑपरेशन को लेकर कार्टून पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर में दो हथियारबंद नक्सलियों को आपस में बात करते दिखाया गया है । एक नक्सली दूसरे से कह रहा है कि कामरेड हमें तो सुरक्षा बलों ने घेर लिया है, हमारे सीक्रेट और सेफ जोन में पहुंच चुके हैं। दूसरा कह रहा है कि हां अब कहां जाकर छुपे हालत पतली हो गई है।

read more: ‘आप’ ने दिल्ली नगर निगम में अंकुश नारंग को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया

 ⁠

पोस्टर के साथ जारी पोस्ट में लिखा गया है कि बीजापुर और तेलंगाना की बॉर्डर में स्थित कर्रेगट्टा की पहाड़ी में सुरक्षा बलों का अब तक का सबसे बड़ा ऑपरेशन जारी है। डबल इंजन सरकार नक्सलियों के खात्मे को लेकर प्रतिबद्ध है।

वहीं कांग्रेस ने भी एक पोस्टर जारी किया है जिसमें पीएम मोदी को गायब दिखाया गया है। इस पर पलटवार करते हुए भाजपा ने कहा है कि ”कांग्रेस ने कट्टरपंथी ‘सर तन से जुदा’ नारे को दुहराने के लिए बिना सिर वाला कुर्ता पहना है, जो मुस्लिम लीग 2.0 में इसकी निरंतर गिरावट को उजागर करता है – विभाजनकारी, हताश और दिशाहीन।

अब जबकि प्रधानमंत्री श्री @narendramodi ने वही भाषा बोली है जो पाकिस्तान समझता है, इस्लामाबाद के आधिकारिक हैंडल उसी तरह सिर काटने की बात दोहरा रहे हैं, अपने जिहादी पंथ को उजागर कर रहे हैं।

पाकिस्तान और उसके साथी @INCIndia को जितनी धमकी देनी है, दें; नया भारत न झुकेगा, न टूटेगा। आतंक का जवाब गोलियों से दिया जाएगा, बिरयानी से नहीं। यह निर्णायक नेतृत्व का युग है।”

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बताया सही

इस पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सत्ता और पैसे से बौरा गए हैं। अनाप शनाब कार्टून बना रहे हैं, पोस्ट कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस के गायब वाले पोस्टर पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि पोस्टर सही तो है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब तक इसका जवाब नहीं दे पा रहे हैं कि सुरक्षा में चूक क्यों हुई? आतंकवादी पहलगाम तक कैसे पहुंचे? पुलवामा विस्फोट में आरडीएक्स कैसे पहुंचा? इसके अलावा जिस तरह से मोदी जी आतंकी घटना के बाद विदेश यात्रा से लौट कर बिहार चुनाव प्रचार में चले गए, इसे कहा जा सकता है वो गायब तो है, इसमें गलत क्या है।

पड़ोसी देश की बोली बोल रहे कांग्रेस नेता : किरण सिंह देव

इस पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने कहा कि कांग्रेस का यही स्तर है, वो स्तरहीन राजनीति कर रहे हैं। इसलिए गर्त में जा रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव ने कहा कि ऐसा क्यों होता है, जब देश पर संकट खड़ा होता है तो कांग्रेस संकट खड़ा करने वालों के साथ खड़ी हो जाती है। पहलगाम में भी आतंकवादी हमला हुआ उस पर टिप्पणी क्यों नहीं करते? सिर्फ मोदी जी पर बोलते हैं। ऐसा क्यों लगता है कि ये इस देश के नेता की बोली नहीं बोलते पड़ोसी देश के नेता की बोली बोलते हैं।

read more: हरियाणा में मां-बेटी से सामूहिक बलात्कार के बाद बेटी की हत्या, किशोर समेत चार पकड़े गये

read more:  आईफोन बनाने वाली फॉक्सकॉन का भारत में राजस्व 20 अरब डॉलर के पार


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com