President Rule in Manipur: इस राज्य में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन, सीएम के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
President Rule in Manipur: इस राज्य में लागू हुआ राष्ट्रपति शासन, सीएम के इस्तीफे के बाद केंद्र सरकार का बड़ा फैसला
President Rule in Manipur/ Image Credit: N. Biren Singh X Handle
- मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लागू
- जातीय संघर्ष और हिंसा के कारण मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने दिया था इस्तीफा
- राज्यपाल अजय भल्ला ने की थी राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश
इंफाल। President Rule in Manipur: मणिपुर में इस वक्त राजनीति गर्माई हुई है। बीते दिनों मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने 9 फरवरी 2025 को इस्तीफा दिया था, जिसके बाद राज्यपाल अजय भल्ला ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करने की सिफारिश की थी। जिसके बाद अब राजनीतिक उथल-पुथल और हिंसा के बढ़ते माहौल के बीच अब राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया है।
बता दें कि मणिपुर में पिछले कुछ महीनों से जातीय संघर्ष और हिंसा से जूझ रहा था। राज्य में बार-बार अशांति फैल रही थी, जिससे कानून-व्यवस्था की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। इसी के चलते मुख्यमंत्री बीरेन सिंह ने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया और केंद्र सरकार ने वहां राष्ट्रपति शासन लगाने का फैसला लिया। वहीं सत्तारूढ़ बीजेपी नेतृत्व एन बीरेन सिंह के इस्तीफे के कुछ दिनों बाद भी मुख्यमंत्री पद के लिए किसी नए नेता का नाम तय करने में विफल रहा है। गृह मंत्रालय (एमएचए) ने राज्य में राष्ट्रपति शासन की घोषणा करते हुए एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है।
President Rule in Manipur: मुख्यमंत्री बीरेन सिंह लंबे समय से मणिपुर की बिगड़ती स्थिति को संभालने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बढ़ती हिंसा, जातीय तनाव और प्रशासनिक चुनौतियों के कारण उन्होंने खुद ही पद छोड़ने का फैसला किया।

Facebook



