Woman Driving a Car was Fined | Source : Viral Video
बेंगलुरु। Woman Driving a Car was Fined : सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे वायरल होते हैं जिसे देखने के बाद लोगों का विश्वास करना भी मुश्किल हो जाता है कि क्या वाकई कोई ऐसा कर सकता है। सोशल मीडिया पर फिलहाल एक ऐसा ही वीडियो वायरल हो रहा है जो बेहद शॉकिंग है। एक महिला पर पुलिस ने जुर्माना लगाया है क्योंकि वो ड्राइविंग के वक्त ऑफिस का काम कर रही थी। इस खतरनाक हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो मामला सुर्खियों में आ गया। पुलिस ने संज्ञान लिया और महिला को ढूंढकर उसके खिलाफ कार्रवाई की।
जानकारी के अनुसार, यह घटना बेंगलुरु के आरटी नगर इलाके की है। एक महिला कार चलाते हुए लैपटॉप पर काम कर रही थी। किसी राहगीर ने वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने कार्रवाई की। पुलिस ने वीडियो के आधार पर गाड़ी की नंबर प्लेट की पहचान की और महिला को ट्रेस कर लिया।
बुधवार सुबह पुलिस ने महिला पर तेज गति और लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में ₹1,000 का चालान कर दिया। इस घटना पर बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डिप्टी कमिश्नर (नॉर्थ डिवीजन) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए लिखा, वर्क फ्रॉम होम, नॉट फ्रॉम कार। यानी घर से काम करें, कार से नहीं। पुलिस ने इस ट्वीट के साथ महिला की कार की तस्वीर और चालान की कॉपी भी शेयर की है।
“work from home not from car while driving” pic.twitter.com/QhTDoaw83R
— DCP Traffic North, Bengaluru (@DCPTrNorthBCP) February 12, 2025
इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताई। ट्रैफिक पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि वे सड़क पर सुरक्षा नियमों का पालन करें और वाहन चलाते समय कोई भी गतिविधि जैसे फोन या लैपटॉप का इस्तेमाल, न करें। वाहन चलाते समय लैपटॉप का उपयोग करना बेहद खतरनाक हो सकता है। पुलिस लगातार लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील कर रही है, ताकि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।