Rahul Gandhi PC Live: 6,000 से ज्यादा वोट गायब! राहुल गांधी ने किया बड़ा सनसनीखेज दावा, सॉफ्टवेयर से हो रही वोटिंग में धांधली?

Rahul Gandhi PC Live: 6,000 से ज्यादा वोट गायब! राहुल गांधी ने किया बड़ा सनसनीखेज दावा, सॉफ्टवेयर से हो रही वोटिंग में धांधली?

Rahul Gandhi PC Live: 6,000 से ज्यादा वोट गायब! राहुल गांधी ने किया बड़ा सनसनीखेज दावा, सॉफ्टवेयर से हो रही वोटिंग में धांधली?

Rahul Gandhi PC Live/Image Source: IBC24

Modified Date: September 18, 2025 / 12:16 pm IST
Published Date: September 18, 2025 11:35 am IST
HIGHLIGHTS
  • राहुल गांधी ने किया बड़ा दावा
  • नाव आयोग पर भी उठाए सवाल
  • कर्नाटक में 6,018 वोट गायब- राहुल गांधी

नई दिल्ली: Rahul Gandhi PC Live: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन सभागार में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने देशभर में बड़े पैमाने पर वोट डिलीट होने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल चुनावी गड़बड़ी नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला है।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि यह इस देश के युवाओं को यह समझाने और दिखाने की दिशा में एक और मील का पत्थर है कि चुनावों में किस तरह धांधली हो रही है। मैं चुनाव आयोग ज्ञानेश कुमार के बारे में एक मज़बूत दावा पेश करने जा रहा हूँ। मैं भारत के लोगों को एक ऐसा स्पष्ट और स्पष्ट सबूत दिखाने जा रहा हूँ कि भारत का चुनाव आयोग भारतीय लोकतंत्र को नष्ट करने वालों को बचा रहा है। मैं आपको यह भी बताऊँगा कि वोट कैसे जोड़े और काटे जाते हैं और यह कैसे किया जाता है। कर्नाटक में आलैंड एक निर्वाचन क्षेत्र है; 6,018 वोट। किसी ने 6,018 वोट मिटाने की कोशिश की। हमें नहीं पता कि 2023 के चुनाव में आलैंड में कुल कितने वोट मिटाए गए। संभवतः यह संख्या 6,018 से कहीं ज़्यादा है।

Rahul Gandhi PC Live: लेकिन कोई व्यक्ति 6,018 वोट मिटाते हुए पकड़ा गया और ज़्यादातर अपराधों कीतरह, यह भी संयोग से पकड़ा गया। हुआ यूँ कि बूथ अधिकारी ने देखा कि उसके चाचा का वोट मिटा दिया गया है। इसलिए उसने जाँच की कि उसके चाचा का वोट किसने मिटाया और पता चला कि वह एक पड़ोसी था। हालाँकि न तो वोट मिटाने वाले को और न ही जिसका वोट मिटाया गया था किसी और ने इस प्रक्रिया को हाईजैक कर लिया और वोट मिटा दिया और किस्मत से, पकड़ा गया। यह कार्रवाई कैसी दिखती है? आलैंड में मतदाताओं का रूप धारण करके 6,018 आवेदन दायर किए गए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आगे कहा कि जिन लोगों ने कथित तौर पर ये आवेदन दायर किए थे,उन्होंने वास्तव में इन्हें दायर ही नहीं किया था। हम आपको इसके सबूत दिखाएंगे। यह फाइलिंग एक सॉफ्टवेयर की मदद से अपने आप की गई थी जिसका हम प्रदर्शन भी करेंगे। कर्नाटक के बाहर अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में वोट मिटाने के लिए किया गया खासकर कांग्रेस के वोटरों को निशाना बनाकर। यह कोई बेतरतीब काम नहीं था। हम आपको दिखाएंगे कि ये हटाए गए नंबर खास तौर पर उन बूथों पर लगाए गए जहाँ कांग्रेस पार्टी जीत रही थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।