Rahul Gandhi Press Conference LIVE: ‘देशभर में वोट डिलीट करने की साजिश’, राहुल गांधी ने उठाए गंभीर सवाल, कहा- जांच होनी चाहिए, कौन चला रहा है ये सिस्टम?
Rahul Gandhi Press Conference LIVE: 'देशभर में वोट डिलीट करने की साजिश', राहुल गांधी ने उठाए गंभीर सवाल, कहा- जांच होनी चाहिए, कौन चला रहा है ये सिस्टम?
Rahul Gandhi Press Conference LIVE/Image Source: IBC24
- राहुल गांधी का बड़ा खुलासा
- 36 सेकंड में वोट हटे- राहुल गांधी
- फर्जी लॉगिन और बाहरी नंबरों का इस्तेमाल- राहुल गांधी
नई दिल्ली: Rahul Gandhi Press Conference LIVE: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार को दिल्ली स्थित इंदिरा भवन सभागार में एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने देशभर में बड़े पैमाने पर वोट डिलीट होने के गंभीर आरोप लगाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि यह मुद्दा केवल चुनावी गड़बड़ी नहीं बल्कि लोकतंत्र की नींव को हिलाने वाला है। राहुल गाँधी ने चुनाव आयोग पर भी जमकर निशाना साधा है।
राहुल गांधी ने बताया कि जिन लोगों ने कथित तौर पर ये आवेदन दायर किए थेउन्होंने वास्तव में इन्हें दायर ही नहीं किया था। हम आपको इसके सबूत दिखाएंगे। यह फाइलिंग एक सॉफ्टवेयर की मदद से अपने आप की गई थी जिसका हम प्रदर्शन भी करेंगे। कर्नाटक के बाहर अलग-अलग राज्यों के मोबाइल नंबरों का इस्तेमाल अलंद में वोट मिटाने के लिए किया गया खासकर कांग्रेस के वोटरों को निशाना बनाकर। यह कोई बेतरतीब काम नहीं था। हम आपको दिखाएंगे कि ये हटाए गए नंबर खास तौर पर उन बूथों पर लगाए गए जहाँ कांग्रेस पार्टी जीत रही थी। राहुल गांधी ने इन सब से जुड़े उदहारण भी पेश किये है।
उदाहरण संख्या एक: गोदाबाई
Rahul Gandhi Press Conference LIVE: राहुल गांधी ने बताया कि गोदाबाई नाम की एक महिला। किसी ने फ़र्ज़ी लॉगिन बनाए 12 मतदाताओं के नाम हटाए, और हटाने का प्रयास किया क्योंकि यह प्रयास रोक दिया गया था। बेशक गोदाबाई को इसकी कोई जानकारी नहीं है। ये वो मोबाइल नंबर थे जिनका इस्तेमाल इन लोगों को मतदाता सूची से हटाने के लिए किया गया था। ये कर्नाटक के नहीं हैं। ये नंबर अलग-अलग राज्यों के हैं।
तो ये सवाल उठते हैं
- ये नंबर किसके हैं?
- इन्हें कैसे संचालित किया गया?
- इन्हें कहाँ से संचालित किया गया?
- प्रक्रिया में बाधा डालने के लिए ओटीपी किसने जनरेट किए?
Example number ONE:
A lady called Godabai. Someone created fake logins, deleted 12 voters, and attempted to delete—because this attempt was stopped. Godabai, of course, has no idea.These were the cell phone numbers that were used to delete these people from voter list. These… pic.twitter.com/UzYkIv2opS
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
उदाहरण 02: सूर्यकांत
राहुल गांधी ने बताया कि इस सज्जन ने 14 मिनट में 12 मतदाताओं के नाम हटा दिए। उन्होंने 14 मिनट में 12 विलोपन फ़ॉर्म भरे। बबीता चौधरी उन वोटों में से एक हैं जिन्हें सूर्यकांत ने हटाया है। राहुल गाँधी ने कहा की सूर्यकांत और सुश्री बबीता की उपस्थिति में बताते हैं कि कैसे सूर्यकांत ने बबीता का वोट हटा दिया और दोनों में से किसी को भी इसकी जानकारी नहीं थी।
Example 02: Suryakant
This gentleman apparently deleted 12 voters in 14 minutes. He filled 12 deletion forms in 14 minutes.
Babita Chaudhary is one of the votes that Suryakant is supposed to have deleted.
: LoP Shri @RahulGandhi, in the presence of Mr. Suryakant and Ms.… pic.twitter.com/6RcIh2muY1
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
उदाहरण 03: नागराज
Rahul Gandhi Press Conference LIVE: राहुल गांधी ने बताया कि दो आवेदन 36 सेकंड में भरकर जमा कर दिए गए। कृपया इन फॉर्मों को भरकर देखें कि आपको कितना समय लगता है। मैं भारत के युवाओं से अनुरोध करता हूँ कोशिश करके देखें। 36 सेकंड में दो फॉर्म भरकर देखें। आपको इस प्रश्न का उत्तर मिल जाएगा। इस सज्जन ने फॉर्म भरने का समय भी ध्यान में रखें। किसी कारणवश वे सुबह 4:07 बजे उठे और अचानक 38 सेकंड में दो फॉर्म भर दिए।
Example 03: Nagaraj
Two applications were filed and submitted in 36 seconds. Please try filling these forms and see how long it takes you. I ask the youth of India, try it. Try filling two forms in 36 seconds. You’ll see the answer to this question.
Notice also the time this… pic.twitter.com/JsXWKrzxb1
— Congress (@INCIndia) September 18, 2025
इन्हे भी पढ़ें

Facebook



