Raigarh News: अवैध संबंध की वजह से हुई ​पूर्व विधायक के भाई की हत्या, पत्नी से संबंध के कारण जेल में बंद इस शख्स ने रची साजिश

Raigarh News: जिले के SP दिव्यांग पटेल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जेल में बंद शिव साहू ने 1 लाख की सुपारी दी थी। जयपाल सिंह सिदार का शिव साहू की पत्नी से अवैध संबंध था। जयपाल सिंह सिदार की हत्या लैलूंगा में हुई थी।

Raigarh News: अवैध संबंध की वजह से हुई ​पूर्व विधायक के भाई की हत्या, पत्नी से संबंध के कारण जेल में बंद इस शख्स ने रची साजिश

Korba News | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 31, 2025 / 06:38 pm IST
Published Date: July 31, 2025 6:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 7 जुलाई की सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने कार से निकले
  • बुधवार को सिसरिंगा घाटी के मंदिर के पीछे मिला शव

रायगढ़: Raigarh News, रायगढ़ में पूर्व विधायक के भाई का शव मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि 7 जुलाई से लापता जयपाल सिंह सिदार की हत्या की गई थी। मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार किए गए है। मिली जानकारी के अनुसार अवैध संबंध जयपाल सिंह सिदार की मौत की वजह बना है।

जिले के SP दिव्यांग पटेल ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि जेल में बंद शिव साहू ने 1 लाख की सुपारी दी थी। जयपाल सिंह सिदार का शिव साहू की पत्नी से अवैध संबंध था। जयपाल सिंह सिदार की हत्या लैलूंगा में हुई थी। सिसरिंगा के जंगल में शव मिला था। पुलिस ने बताया कि शिव साहू ने पैरोल में बाहर आकर जयपाल सिंह सिदार की हत्या की साजिश रची थी।

7 जुलाई की सुबह बेटी को स्कूल छोड़ने कार से निकले

गौरतलब है कि लैलूंगा विधानसभा के पूर्व विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई जयपाल सिंह सिदार 43 वर्ष लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम कटकलिया में ही निवास करते थे। बीते 7 जुलाई की सुबह अपनी बेटी को आत्मानंद स्कूल छोड़ने कार से गए थे। बेटी को स्कूल छोड़ने के बाद वे वापस नहीं लौटे। शाम तक वे घर नहीं पहुंचे तो परिजन उसकी पतासाजी करने लगे। उनका कुछ पता नहीं चलने पर इसकी सूचना 8 जुलाई को पुलिस को दी गई। लैलूंगा पुलिस ने गुम इंसान दर्ज कर जांच की।

 ⁠

बुधवार को सिसरिंगा घाटी के मंदिर के पीछे मिला शव

वहीं बुधवार को सिसरिंगा घाटी के मंदिर पीछे एक शव सड़ी गली अवस्था में मिला। इसकी शिनाख्ती पूर्व विधायक के लापता हुए भाई जयपाल सिंह सिदार के रूप में की गई। पुलिस के मौका मुआयना से यह खुलासा हुआ है कि मृतक के सिर का हिस्सा पूरी तरह से सड़ गया है। वहीं शरीर का अन्य हिस्सा सूख कर कपड़े से चिपक गया था। पुलिस इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही थी।

read more; Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के इस जिले में हिली धरती, महसूस किए गए भूकंप के झटके, पूरे इलाके में दहशत का माहौल 

read more: CG Politics: छत्तीसगढ़ यूथ कांग्रेस में होगा बड़ा बदलाव, इन युवा नेताओं की होगी छुट्टी, जल्द जारी हो सकती है नई सूची 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com