Rajasthan News: जब अचानक स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री, राष्ट्रगान के वक्त घूमती रहीं शिक्षिकाएं, क्लास में मोबाइल, निरीक्षण में चौंकाने वाले नज़ारे देख रह गए दंग
Rajasthan News: जब अचानक स्कूल पहुंचे शिक्षा मंत्री, राष्ट्रगान के वक्त घूमती रहीं शिक्षिकाएं, क्लास में मोबाइल, निरीक्षण में चौंकाने वाले नज़ारे देख रह गए दंग
Rajasthan News/Image Source: IBC24
- स्कूलों में सख्ती वापस,
- मंत्री ने फटकार लगाई,
- मोबाइल जांच फिर से शुरू,
जयपुर: Rajasthan News: राजास्थान के शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने आज राजधानी जयपुर के स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। मदन दिलावर ने सबसे पहले विद्यालय में शिक्षकों की उपस्थिति की जांच की। बनीपार्क विद्यालय में कुल 37 कार्मिक पदस्थापित है। जिसमें से केवल सात शिक्षक ही विद्यालय में उपस्थित मिले। प्रधानाचार्य श्रीमती सुनीता मल्होत्रा बिना सक्षम स्तर से अनुमति लिए अवकाश पर मिली।
Rajasthan News: वही प्रार्थना सभा के दौरान राष्ट्रगान शुरू होने पर आयशा अजीज, वरिष्ठ अध्यापिका तथा पुष्प लता पांडे व्याख्याता संस्कृत सावधान की मुद्रा में खड़े होने के बजे यहां वहां घूमती नजर आई जिस पर मंत्री जी ने इनके खिलाफ कार्यवाही करने के सक्षम अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। विद्यालय परिसर में साफ सफाई का भी अभाव नजर आया। स्कूल के कमरों में जाले लगे थे तथा विद्यालय परिसर में स्थित शौचालय में गंदगी के ढेर मिले। इसके बाद मंत्री मदन दिलावर पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ,गणगौरी बाजार पहुंचे।
Rajasthan News: जहां अधिकांश शिक्षकों के पास कक्षा कक्ष में मोबाइल मिला। जिस पर मंत्री ने नाराजगी जाहिर की। मंत्री श्री दिलावर ने कहा कि यह स्थाई आदेश पूर्व में जारी है कि कोई भी शिक्षक विद्यालय परिसर में कक्षा में मोबाइल का प्रयोग नहीं करेगा उसके बावजूद विद्यालय में इतनी बड़ी संख्या में शिक्षक मोबाइल स्कूल में लेकर आ रहे हैं।

Facebook



