Rajasthan News: जैसलमेर में दो समुदायों में हिंसक झड़प, पौराणिक छतरियों के निर्माण पर बवाल, पथराव में 4 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल
Rajasthan News: जैसलमेर में दो समुदायों में हिंसक झड़प, पौराणिक छतरियों के निर्माण पर बवाल, पथराव में 4 पुलिसकर्मी समेत कई लोग घायल
Rajasthan News | Image Source | IBC24
- दो समुदायों के बीच झड़प,
- पुलिस पर पथराव,
- चार पुलिसकर्मी घायल,
जैसलमेर/रंजन दवे : Rajasthan News: जैसलमेर जिले के बासनपीर गांव में गुरुवार को दो समुदायों के बीच उस समय तनाव फैल गया, जब गांव के एक पुराने तालाब में पौराणिक छतरियों के निर्माण को लेकर विवाद खड़ा हो गया। स्थिति इतनी बिगड़ गई कि दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और देखते ही देखते मामला हिंसक झड़प में बदल गया। Jaisalmer News
Rajasthan News: सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची लेकिन भीड़ ने पुलिस पर भी पथराव शुरू कर दिया। इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। हालात को काबू में लाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया है। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए बल प्रयोग किया और कई उपद्रवियों, जिनमें महिलाएं और पुरुष दोनों शामिल हैं, को हिरासत में लिया गया है। मौके पर एसडीएम, तहसीलदार और जिला प्रशासन के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और हालात पर नजर बनाए हुए हैं। Jaisalmer News
Read More : छत्तीसगढ़ में मेडिकल चमत्कार! महिला के पेट से निकाला 10.660 किलो का ट्यूमर, जटिल सर्जरी रही सफल
Rajasthan News: जानकारी के अनुसार गांव के ऐतिहासिक तालाब में एक समुदाय द्वारा पौराणिक छतरियों के निर्माण की पहल की जा रही थी जिसका दूसरे समुदाय ने विरोध किया। इसी मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई जो जल्द ही हिंसक रूप ले बैठी। Jaisalmer News

Facebook



