Rajasthan Viral Video: फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों ने पुलिस को मारी टक्कर, हवा में उड़ी जीप, वीडियो में कैद हुआ रूह कंपा देने वाला मंजर

फिल्मी स्टाइल में नशा तस्करों ने पुलिस को मारी टक्कर, हवा में उड़ी जीप...Rajasthan Viral Video: Drug smugglers hit the police in filmy style

Rajasthan Viral Video | Image Source | IBC24

Modified Date: June 24, 2025 / 02:51 PM IST
Published Date: June 24, 2025 2:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गंगानगर में नशा तस्करों का कहर,
  • पुलिस पर पिकअप से हमला,
  • तीन जवान घायल, एक की हालत नाजुक,

श्रीगंगानगर/रंजन दवे: Rajasthan Viral Video: रायसिंहनगर क्षेत्र में नशा तस्करों ने कानून व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया। समेजा थाना क्षेत्र के कालू वाला ढाबा चौक पर नाकाबंदी के दौरान पुलिस टीम पर एक पिकअप सवार पोस्त तस्करों ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हमले में पुलिस की गाड़ी करीब 15 से 20 फुट हवा में उछलकर सड़क पर जा गिरी। हादसे में गाड़ी चला रहे ड्राइवर सहित तीन से चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं जिनमें एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां इलाज जारी है।

Read More : Kidnapping Viral Video: दिनदहाड़े बीच बाजार से नाबालिग लड़की का अपहरण, जंगल में ले जाकर कर रहे थे ये कांड… वायरल वीडियो से खुला राज

Rajasthan Viral Video: पुलिस को सूचना मिली थी कि पोस्त की बड़ी खेप इस क्षेत्र से गुजरने वाली है। सूचना के आधार पर समेजा थाना पुलिस ने कालू वाला ढाबा चौक पर नाकाबंदी की थी। इसी दौरान पोस्त से भरी पिकअप गाड़ी मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन तस्करों ने रफ्तार बढ़ाते हुए पुलिस की गाड़ी में सीधी टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि पुलिस वाहन हवा में उछल गया और बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।

Read More : CG Corona Update: छत्तीसगढ़ में फिर बढ़ा कोरोना का खतरा, 3 मौतों के बाद प्रशासन सतर्क, अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश

Rajasthan Viral Video: घटना की सूचना मिलते ही एडिशनल एसपी भंवरलाल मेघवाल मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने पिकअप गाड़ी को कब्जे में ले लिया है और उसमें मौजूद पोस्त की खेप भी बरामद कर ली गई है। मौके से कुछ तस्करों को हिरासत में लिया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः
लेखक के बारे में