CG Girl raped: धमतरी में घर में घुसकर युवती के साथ दुष्कर्म, वारदात को अंजाम देने वाला युवक गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बार फिर एक युवती दरिंदगी का शिकार हो गई है। युवती घर में अकेली थी तभी गांव का ही रहने वाला युवक चंदन साहू भूखे भेड़िए की तरह युवती पर टूट पड़ा और दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया।
CG Girl raped in her house, image source: ibc24
- दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम
- घर में युवती को अकेला देख युवती से जबरदस्ती
धमतरी: CG Girl raped, धमतरी के भखारा में एक युवती से गांव के ही एक युवक ने घिनौनी वारदात को अंजाम दिया है। पहले तो आरोपी युवक चंदन साहू घर में युवती को अकेला देख युवती से जबरदस्ती किया और फिर छेड़खानी के बाद युवती से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया।
वहीं घटना के बाद परिजनों के घर लौटते ही युवती ने पूरा वाक्या घर वालो को बता दिया। जिसके बाद परिजनों ने भखारा थाना पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज कराई। वहीं पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चन्दन साहू को चंद घंटों में ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
read more: पीओके पर संसद के संकल्प को पूरा करने का समय आ गया है: नकवी
छत्तीसगढ़ के धमतरी में एक बार फिर एक युवती दरिंदगी का शिकार हो गई है। युवती घर में अकेली थी तभी गांव का ही रहने वाला युवक चंदन साहू भूखे भेड़िए की तरह युवती पर टूट पड़ा और दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दे दिया। वहीं अस्मत लूटने के बाद आरोपी युवक मौके से फरार हो गया था। जिसे भखारा थाना पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चंद घंटों में गिरफ्तार कर के भेज दिया है।
इस घटना के बाद फिर से सवाल उठ रह हैं कि आखिरकार प्रदेश में दुष्कर्म की घिनौनी वारदात कब तक रुकेगी? आए दिन प्रदेश की बहन बेटियों की अस्मत लूटी जा रही है। इस घंटना के बाद इलाके में दहशत है। वहीं घटना को लेकर लोगों में नाराज़गी भी है। सवाल यह भी है कि क्या अपने ही घर में कोई लड़की कुछ समय के लिए अकेली रह नहीं सकती। घटना को अंजाम देने वाला आरोपी के ख़िलाफ़ लोगो में आक्रोश है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की माँग भी की जा रही है।

Facebook



