CG News: बंद होगा छत्तीसगढ़ के 32 लाख परिवारों का राशन! कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लगाए गंभीर आरोप

cg ration card news: 32 लाख राशन कार्ड का केवाईसी नहीं हो पाया इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि सरकार 32 लाख परिवार को राशन देना नहीं चाहती।

CG News: बंद होगा छत्तीसगढ़ के 32 लाख परिवारों का राशन! कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने लगाए गंभीर आरोप

ration dukan file image

Modified Date: October 8, 2025 / 11:44 pm IST
Published Date: October 8, 2025 11:42 pm IST
HIGHLIGHTS
  • अभी तक 6 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन नहीं
  • बच्चों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत
  • 163 स्कूलों के मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार
  • 32 लाख राशन कार्ड का केवाईसी नहीं

रायपुर: cg ration card news, कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार राशन कॉर्ड निरस्त करने का षड्यंत्र रच रही है । उन्होंने कहा कि सरकार बदलने के बाद भाजपा ने मुख्यमंत्री की फोटो लगाने के लिए राशन कॉर्ड बदल दिया । उनके बाद अब तक 32 लाख राशन कार्ड का केवाईसी नहीं हो पाया इससे सरकार की मंशा पर सवाल खड़ा हो रहा है । उन्होंने कहा कि इसका सीधा मतलब है कि सरकार 32 लाख परिवार को राशन देना नहीं चाहती।

बच्चों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में सियासत

मध्य प्रदेश सहित कुछ राज्यों में अमानक कफ सिरफ की वजह से हो रही बच्चों की मौत को लेकर छत्तीसगढ़ में भी सियासत गरमा रही है । आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाते हुए साय सरकार पर सवाल खड़ा किया । उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सरकार की लापरवाही के कारण प्रदेश में नकली और अमानक दवाएं धड़ल्ले से बिक रही है।

दीपक बैज ने कहा कि लगभग आधा दर्जन से अधिक मेडिकल कॉलेजों और जिला अस्पतालों में अमानक दवाएं मिली हैं। देश भर में कफ सिरफ की गड़बड़ियों से भी सरकार सचेत नहीं हुई है। केवल एक आदेश निकाल दिया गया कि प्रदेश में 2 साल से कम के बच्चों को कफ सिरफ नहीं दिया जाएगा। लेकिन अमानक कफ सिरफ की गुणवत्ता जांचने बाजार में उसकी उपलब्धता रोकने कोई कार्यवाही छापेमारी नहीं की गई।

 ⁠

अभी तक 6 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन नहीं

वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि सरकार के तरफ से बयान आया है कि अभी तक 21 लाख किसानों का पंजीयन हुआ है, जबकि पिछले साल लगभग 27 लाख किसानों ने धान बेचा था। मतलब अभी तक 6 लाख से अधिक किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है। एग्री स्टेक पंजीयन में आ रही परेशानी के कारण किसानों का पंजीयन नहीं हो पाया है।

दीपक बैज ने कहा कि हमारी मांग है कि पूरे अक्टूबर माह तक पंजीयन कराया जाय जिनका एग्री स्टेक पोर्टल में पंजीयन नहीं हो पा रहा उनका सोसायटी के माध्यम से पंजीयन कराया जाय। साथ हम मांग करते हैं कि सरकार किसानों का धान बढ़े हुए समर्थन मूल्य को मिलाकर 3286 रु में 21 क्विंटल प्रति एकड़ के हिसाब से खरीदे ।

163 स्कूलों के मरम्मत कार्य में भ्रष्टाचार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि दुर्ग कोंदुल ब्लॉक के 163 स्कूलों के मरम्मत कार्य में हुई भ्रष्टाचार पर कार्यवाही की मांग को लेकर युवाओं का अर्धनग्न प्रदर्शन करना भाजपा सरकार की भ्रष्टाचार की चरम पार करने को प्रदर्शित करता है।

read more: सेबी ने थोक सौदों के लिए लेनदेन का न्यूनतम आकार बढ़ाकर 25 करोड़ रुपये किया

read more:  मूनी का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com