RCB vs DC on KL Rahul Statement: IPL 2025 में केएल राहुल की तूफानी पारी… मैच का ये पल रहा जीत का लकी ब्रेक, मैच जिताऊ पारी के बाद खोला राज
IPL 2025 में केएल राहुल की तूफानी पारी...RCB vs DC on KL Rahul Statement: KL Rahul's stormy innings in IPL 2025... This moment of the match
RCB vs DC on KL Rahul Statement | Image Source | IBC24
- IPL 2025 में केएल राहुल की तूफानी पारी,
- मैच का ये पल रहा जीत का लकी ब्रेक,
- मैच जिताऊ पारी के बाद केएल राहुल ने खोला राज,
बेंगलुरु: RCB vs DC on KL Rahul Statement: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 24वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को छह विकेट से हराकर धमाकेदार जीत दर्ज की। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरु में खेले गए इस मुकाबले में दिल्ली ने 164 रनों का लक्ष्य महज़ 13 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया।
केएल राहुल की तूफानी पारी
RCB vs DC on KL Rahul Statement: इस जीत के हीरो रहे केएल राहुल जिन्होंने 53 गेंदों में नाबाद 93 रन की तूफानी पारी खेलकर अकेले दम पर दिल्ली को जीत दिलाई। उनकी यह पारी न केवल तकनीकी रूप से परिपक्व थी बल्कि रणनीतिक सोच और शानदार टाइमिंग की मिसाल भी बनी। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 163 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत संतुलित रही, लेकिन केएल राहुल ने एक छोर संभाले रखा और तेजी से रन बटोरते हुए टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया।
POV: It’s his home ground 😎🏡#TATAIPL | #RCBvDC | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/kV7utADWjU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
केएल राहुल का मैच के बाद बड़ा बयान
RCB vs DC on KL Rahul Statement: मैच के बाद अपनी पारी को लेकर केएल राहुल ने खुलकर बात की। उन्होंने कहा की पिच थोड़ी ट्रिकी थी लेकिन विकेटकीपिंग के दौरान मैंने 20 ओवर तक इसे बारीकी से देखा। इससे मुझे समझने में मदद मिली कि गेंद विकेट में बैठ रही है, लेकिन इसकी गति स्थिर थी। दोहरी गति नहीं थी, जिससे मुझे अपने शॉट्स का चयन करने में आसानी हुई। उन्होंने आगे कहा की मैं जानता था कि मुझे किन गेंदबाजों को टारगेट करना है।
Unbeaten. Unstoppable. Unmatched 🫡
History for #DC as they win the first 4⃣ games on the trot for the maiden time ever in #TATAIPL history 💙
Scorecard ▶ https://t.co/h5Vb7spAOE#TATAIPL | #RCBvDC | @DelhiCapitals pic.twitter.com/wj9VIrgzVK
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
RCB vs DC on KL Rahul Statement शुरुआती आक्रामकता के बाद मैं बीच में सेटल हुआ और पारी को संभाला। यह मेरा होम ग्राउंड है, इसलिए इसकी कंडीशंस से मैं भली-भांति वाकिफ हूं। राहुल ने यह भी स्वीकार किया कि एक जीवनदान (ड्रॉप कैच) उन्हें मिला जिसे उन्होंने लकी ब्रेक बताया।मैं प्रैक्टिस सेशन में खुद पर दबाव डालता हूं आउट भी होता हूं लेकिन इससे मुझे अपने खेल को बेहतर बनाने में मदद मिलती है। मेरी तैयारी हमेशा विकेट को पढ़कर खेलने की होती है।

Facebook



