CG News: डीएलएड द्वितीय वर्ष प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा, सामूहिक नकल मामले में कलेक्टर ने लिया संज्ञान
D.El.Ed. second year practical examination: कलेक्टर ने डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा की है। इस मामले में कलेक्टर ने परीक्षा को निरस्त करने के लिए कुल सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है।
CG News. Image Source-IBC24
- डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा
- सामूहिक नकल के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया
- परीक्षा को निरस्त करने के लिए कुल सचिव को अनुशंसा पत्र
धमतरी: IBC24 की प्रमुख खबर के बाद सामूहिक नकल के मामले में कलेक्टर ने संज्ञान लिया है। कलेक्टर ने डीएलएड द्वितीय वर्ष की प्रायोगिक परीक्षा को निरस्त करने की अनुशंसा की है। इस मामले में कलेक्टर ने परीक्षा को निरस्त करने के लिए कुल सचिव को अनुशंसा पत्र भेजा है।
IBC24 ने सामूहिक नकल की खबर प्रमुखता से दिखाई थी, जिसके बाद कलेक्टर ने त्वरित कार्रवाई की। कलेक्टर ने आज प्राचार्य और स्टाफ को तलब कर मामले की जांच की। इस दौरान, एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नकल के लिए पैसे लेने का आरोप था। यह परीक्षा 23 मार्च को आयोजित की गई थी, जिसमें सामूहिक नकल की घटना सामने आई थी।
D.El.Ed. second year practical examination, कलेक्टर की यह कार्रवाई शिक्षा के क्षेत्र में पारदर्शिता और ईमानदारी को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित हो सकती है।
बता दें कि धमतरी डाइट नगरी में डीएलएड प्रायोगिक परीक्षा में सामूहिक नकल का मामला सामने आया था। खुद परीक्षा प्रभारी परीक्षा कक्ष में ही भावी शिक्षकों से रूपए लेकर नकल कराते दिख रहा था। परीक्षा केन्द्र में लगे सीसी कैमरे में सामूहिक नकल का वीडियो जैसे ही बाहर आया तो प्राचार्य सहित परीक्षार्थियों में खलबली मच गई। इस वीडियो की प्राचार्य ने पुष्टि की है और गुरूवार को पूरे मामले की जानकारी लेकर उच्च कार्यालय सहित कलेक्टर से भी शिकायत करने की बात कही थी।
ब्लॉक मुख्यालय नगरी में पंडित सुंदरलाल शर्मा द्वारा संचालित डाइट सेंटर में डीएलएड द्वितीय वर्ष के प्रैक्टिल परीक्षा में 23 मार्च को यह सामूहिक नकल कराया गया। प्राचार्य प्रकाश राय 15 दिनों की छुट्टी पर थे। रविवार को कक्ष क्रमांक-7 में यह परीक्षा हुई। सेंटर में अनेक कर्मचारी नहीं थे। अवसर का फायदा उठाकर परीक्षा प्रभारी नरेन्द्र देवांगन खुलेआम नकल करा रहा था। परीक्षा कक्ष में 15 से 20 परीक्षार्थी दिख रहे थे। परीक्षा प्रभारी मोबाइल व पर्ची से नकल कराते दिखाइ दिया, सामने की दायीं ओर बैठे परीक्षार्थी कई उत्तर पुस्तिका लेकर नकल करते दिख रहे हैं। बांयी ओर बैठे परीक्षार्थियों से परीक्षा प्रभारी रूपए भी ले रहे हैं।

Facebook



