गजानंद ऐप से ऑनलाइन सट्टा संचालित, आरोपी हर्ष पंजवानी गिरफ्तार।
आईपीएल मैचों पर सट्टा, बैंक खातों से लेन-देन होता था।
क्राइम ब्रांच ने 4 मोबाइल, ₹60,000 नकद और दस्तावेज जब्त किए।
Chhattisgarh Gajanand Online Satta App News: रायपुर: प्रदेश में महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप के बाद अब एक और ऑनलाइन सट्टा ऐप ‘गजानंद’ का खुलासा हुआ है। पुलिस ने गजानंद ऐप के जरिए सट्टा चलाने वाले हर्ष पंजवानी नाम के सटोरिये को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस जांच में पता चला कि हर्ष पंजवानी अलग-अलग कंपनियों के स्मार्टफोन में गजानंद ऐप का सेटअप तैयार करता था और आईपीएल मैचों पर सट्टा लगवाता था। इसी तरह सट्टे की कमाई का लेन-देन विभिन्न बैंकों के पासबुक, ए.टी.एम. कार्ड और चेकबुक के जरिए किया जाता था।
Chhattisgarh Gajanand Online Satta App News: क्राइम ब्रांच और थाना तिल्दा-नेवरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी हर्ष पंजवानी को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 4 मोबाइल फोन (सट्टा संचालन में इस्तेमाल), ₹60,000 नगद, बैंकों के चेकबुक, पासबुक और ए.टी.एम. कार्ड और सट्टे की रकम का हिसाब-किताब दर्ज रजिस्टर जब्त किया है। इस खुलासे और गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब गजानंद ऐप से जुड़े बाकी लोगों की तलाश में जुटी है।