#SarkaronIBC24: एक और न्याय यात्रा, सड़क पर उतरेगा विपक्ष, दावा इंसाफ दिलाने का, आरोप सियासी लाभ उठाने का

#SarkaronIBC24: प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस 19 अप्रैल से दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने जा रही है...विपक्ष का दावा है कि वो इस यात्रा के जरिए सोई सरकार को जगाने का काम करेगा..और पीड़ितों को न्याय दिलाएगा...

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 12:02 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 12:03 AM IST

SIT Report on Murshidabad Hinsa || Image- IBC24 News File

रायपुर: #SarkaronIBC24 सियासत में यात्राओं का लंबा इतिहास है…यात्राओं ने कई सियासी आंदोलन खड़े किए…2023 चुनाव से पहले राहुल गांधी ने भी देश के दक्षिण से उत्तर तक न्याय यात्रा निकालकर कांग्रेस में जान फूंकने का काम किया…अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ऐलान किया है कि वो दुर्ग में बच्ची से रेप और मर्डर केस पर, सोती सरकार को जगाने के लिए न्याय यात्रा निकालेगी…कांग्रेस के दावे पर बीजेपी ने सवाल उठाया..और संवेदनशील मसले पर जख्मों को कुरेदकर सियासत चमकाने का आरोप लगाया..देखिए ये रिपोर्ट

पिछले दिनों, रामनवमी के दिन, दुर्ग में एक बच्ची का रेप के बाद नृशंस हत्या कर दी गई…घटना ने पूरे प्रदेश को भीतर तक झकझोर दिया…इस केस के साथ-साथ एक प्रदेश की कानून व्यवस्था को मुद्दा बनाते हुए विपक्षी दल कांग्रेस 19 अप्रैल से दुर्ग से रायपुर तक न्याय यात्रा निकालने जा रही है…विपक्ष का दावा है कि वो इस यात्रा के जरिए सोई सरकार को जगाने का काम करेगा..और पीड़ितों को न्याय दिलाएगा…

READ MORE:  आंबेडकर जयंती मनाने को लेकर भाजपा और सपा के बीच सियासी रस्साकशी

#SarkaronIBC24, कांग्रेस न्याय यात्रा के जरिए बीजेपी सरकार की घेराबंदी में जुटी है..तो सरकार इसे अन्याय यात्रा बताते हुए कांग्रेस को अपना घर संभालने की समझाइश दे रही है..और कांग्रेस पर आरोप लगाया कि कांग्रेस ऐसे संवेदनशील विषयों पर भी राजनीति करती है…कांग्रेस की यात्रा बच्ची की आत्मा को झंजोरने जैसा है, और कांग्रेस पीड़ित परिवार का अपमान कर रही है…
सत्ता पक्ष का दावा है कि जिस संवेदनशील केस को लेकर कांग्रेस यात्रा निकालने वाले है उसके लिए पहले ही पुलिस संजीदगी से, तेजी से काम कर रही है… हालांकि दुर्ग पुलिस ने मासूम बच्ची के रेप और मर्डर के कुछ ही घंटों बाद मुख्य आरोपी के तौर पर मृत बच्ची के सगे चाचा को गिरफ्तार कर लिया, टि्वस्ट तब आया जब पीड़ित परिवार ने आरोपी चाचा की गिरफ्तारी को गलत बताते हुए पुलिस एक्शन पर सवाल उठाए…हालांकि, पुलिस ने केस के सभी एंगल से जांच को लेकर एक SIT भी बना दी है…ऐसे में सवाल है क्या कांग्रेस वाकई इस सेंजेटिव केस में सियासी स्कोप तलाश रही है ?

READ MORE: Child Rape And Murder Case: मासूम बच्ची से रेप और हत्या का मामला, पुलिस ने किया आरोपी का एनकाउंटर

ब्यूरो रिपोर्ट, IBC24