Reported By: Mohandas Manikpuri
,Balod Robbery Case || Image- IBC24 News File
Balod Robbery Case: बालोद: जिले में लूटपाट का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने लिफ्ट मांगने के बहाने चाकू की नोक पर लूटपाट करने वाले नाबालिग सहित कुल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चाकू और हथेली में पहनने वाला पंच भी जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, आरोपियों ने जामगांव के रहने वाले बाइक सवार ग्रामीण कृष्णा साहू से लिफ्ट मांगी। लिफ्ट लेने के बाद वे उसे एक सुनसान इलाके में ले गए, जहां चाकू दिखाकर उसके साथ मारपीट की और उसके पास रखे 4 हजार 500 रुपये नगद लूट लिए।
इतना ही नहीं, आरोपियों ने पीड़ित के मोबाइल फोन से 600 रुपये का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन भी जबरन करवा लिया। घटना के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत बालोद पुलिस से की।
Balod Robbery Case: शिकायत मिलने के बाद बालोद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू की और बालोद के ही रहने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है।
इन्हें भी पढ़ें:-