#SarkarOnIBC24: निकाय चुनाव जीतने सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी! मेयर प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर कांग्रेस ने लगाया आरोपों का ढेर

BJP misusing power to win civic elections: निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. सियासी घमासान तेज होता जा रहा..इसी बीच गुरुवार का दिन कांग्रेस पर भारी पड़ा.. धमतरी में मेयर प्रत्याशी का पर्चा रद्द हो गया..पर्चा निरस्त होते ही कांग्रेस ने शोर मचाना शुरू कर दिया है..

#SarkarOnIBC24: निकाय चुनाव जीतने सत्ता का दुरुपयोग कर रही बीजेपी! मेयर प्रत्याशी का पर्चा निरस्त होने पर कांग्रेस ने लगाया आरोपों का ढेर
Modified Date: January 30, 2025 / 11:57 pm IST
Published Date: January 30, 2025 11:56 pm IST
HIGHLIGHTS
  • धमतरी नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त
  • धमतरी से तिलक सोनकर के नाम पर चर्चा तेज

रायपुर: #SarkarOnIBC24: गुरुवार का दिन कांग्रेस के लिए बुरी खबर लेकर आया..धमतरी नगर निगम के मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी का पर्चा निरस्त कर दिया गया.. जिसके बाद कांग्रेस ने आरोप लगाया कि..बीजेपी निकाय चुनाव जीतने सत्ता का दुरुपयोग कर रही है.. विपक्ष ने सरकार के खिलाफ आरोपों का ढेर लगाया तो बीजेपी ने इसे कांग्रेस की हताशा करार दिया…एक रिपोर्ट देखिए

निकाय चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है. सियासी घमासान तेज होता जा रहा..इसी बीच गुरुवार का दिन कांग्रेस पर भारी पड़ा.. धमतरी में मेयर प्रत्याशी का पर्चा रद्द हो गया..पर्चा निरस्त होते ही कांग्रेस ने शोर मचाना शुरू कर दिया है..

एक तरफ कांग्रेस ने कोर्ट जाने की बात कह रही…तो पीसीसी चीफ दीपक बैज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर सत्ता का दरुपयोग करने का आरोप लगाया..और कलेक्टर की कॉल डिटेल सार्वजनिक करने की मांग की..

 ⁠

अब सवाल है कि धमतरी में मेयर कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन रद्द होने में दोष किसका है ? क्या धमतरी में कांग्रेस प्रत्याशी के नामांकन निरस्त होने के पीछे कोई साजिश है..कांग्रेस धमतरी प्रत्याशी का नामांकन रद्द होने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रही है..तो बीजेपी ने सीधे-सीधे इसे कांग्रेस की हताशा बताई..

विजय गोलछा का नामांकन रद्द होने के बाद अब धमतरी से तिलक सोनकर के नाम पर चर्चा तेज है..हालांकि इस मामले में पीसीसी चीफ सारे विकल्प खुले होने की बात कही है..तो धमतरी में कांग्रेस के डमी कैंडिडेट तिलक सोनकर ने भी टिकट मिलने पर जीत दावा किया..

वैसे नामांकन निरस्त होने का मसला सिर्फ धमतरी का नहीं है बल्कि नामांकन पर्चों पर सियासत और आंकड़े बता रहे हैं, कांग्रेस जो कह रही है वह निराधार नहीं है..आंकड़े कह रहे हैं, अब तक प्रदेशभर में कुल 89 नामांकन रद्द हुए हैं. नामांकन रद्द करना या होना पूरी तरह से प्रशासनिक एक्शन है, लेकिन विपक्ष के नामांकनों का ज्यादा रदद् होना महज इत्तेफाक नहीं हो सकता..ऐसे में सवाल है कि क्या नामांकन निरस्त के मुद्दे को कांग्रेस निकाय चुनाव में भुनाने की कोशिश करेगी..

धमतरी से देवेंद्र मिश्रा के साथ ब्यूरो रिपोर्ट आईबीसी 24

read more: Indore Crime News: सनकी युवक ने धारदार चाकू से युवती पर किया जानलेवा हमला, गले और पेट में आई गंभीर चोट, इस बात को लेकर बना रहा था दबाव

read more: ठाकुर की हैट्रिक, रहाणे का अर्धशतक, मुंबई ने पहले दिन मेघालय पर बढ़त हासिल की


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com