Scindia met the Governor in Bhopal: भोपाल में राज्यपाल और शिवराज सिंह से मिले सिंधिया, प्रियंका गांधी के बयान से लेकर महाकुंभ में VVIP कल्चर के आरोपों तक दी प्रतिक्रिया |

Scindia met the Governor in Bhopal: भोपाल में राज्यपाल और शिवराज सिंह से मिले सिंधिया, प्रियंका गांधी के बयान से लेकर महाकुंभ में VVIP कल्चर के आरोपों तक दी प्रतिक्रिया

Scindia met the Governor in Bhopal: उन्होंने बताया कि इस बैठक में एनीमिया और दूरसंचार मंत्रालय से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

Edited By :  
Modified Date: February 12, 2025 / 10:46 PM IST
,
Published Date: February 12, 2025 10:46 pm IST
HIGHLIGHTS
  • महंगाई पर प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार
  • प्रयागराज महाकुंभ में VVIP कल्चर के आरोपों पर प्रतिक्रिया
  • नरोत्तम मिश्रा और करण सिंह वर्मा से मुलाकात पर बोले सिंधिया

भोपाल: Scindia met the Governor in Bhopal, राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि महामहिम से उनका बहुत पुराना रिश्ता है और वे लंबे समय से उनसे मिलने की आशा कर रहे थे। इस दौरान कई विकास और प्रगति के मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें उन्हें राज्यपाल से ज्ञान भी प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि इस बैठक में एनीमिया और दूरसंचार मंत्रालय से जुड़े विषयों पर भी विचार-विमर्श किया गया।

वहीं कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के घर भी केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पहुंचे। सिंधिया ने शिवराज के बेटे कुणाल के विवाह की बधाई दी। सिंधिया ने विवाह आमंत्रण स्वीकार कर अग्रिम हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

GIS पर सिंधिया का बयान

केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष रुचि है कि देश का विकास और प्रगति कैसे हो। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री ने मध्यप्रदेश को कई बड़ी योजनाएं दी हैं, जिनमें केन-बेतवा, काली सिंध सहित अन्य योजनाएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अगुवाई में जल्द ही इन्वेस्टर मीट का आयोजन किया जाएगा, जिससे देश और विदेश में निवेश की बड़ी संभावनाएं बनेंगी। प्रधानमंत्री मोदी की ओर से नई ऊर्जा मिलेगी, जिससे उद्योगपतियों का मध्यप्रदेश पर विश्वास और अधिक बढ़ेगा।

महंगाई पर प्रियंका गांधी के बयान पर पलटवार

प्रियंका गांधी के महंगाई को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस को अपने इतिहास के पन्ने पलटने चाहिए। उन्होंने बताया कि कांग्रेस शासनकाल में महंगाई दर 8% से अधिक थी, जबकि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यह दर 4% तक आ गई है। बेरोजगारी दर भी कांग्रेस शासन में 10% थी, जो अब मोदी सरकार के कार्यकाल में 3% तक आ गई है। सिंधिया ने कहा कि कांग्रेस के शासन में कई आर्थिक भार भारत पर लादे गए थे, जिन्हें मोदी सरकार ने हटाया। उन्होंने बताया कि जब कांग्रेस सत्ता में थी, तब भारत विकास दर में 11वें स्थान पर था, लेकिन आज यह 5वें स्थान पर आ गया है और 2027 तक जर्मनी व जापान को भी पीछे छोड़ देगा।

read more: डीजीजीआई पुणे ने 1,196 करोड़ रुपये की जीएसटी धोखाधड़ी का पता लगाया

प्रयागराज महाकुंभ में VVIP कल्चर के आरोपों पर प्रतिक्रिया

प्रयागराज महाकुंभ में VVIP कल्चर के आरोपों पर सिंधिया ने कहा कि कल उनका भी प्रयागराज दौरा है, जहां वे तर्पण करेंगे, स्नान करेंगे और भगवान के चरणों में ध्यान लगाएंगे। उन्होंने बताया कि शाही स्नान के दिन अधिक भीड़ होती है और लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसलिए उन्होंने अपनी यात्रा का ऐसा समय तय किया है, जिससे किसी को कोई कठिनाई न हो।

नरोत्तम मिश्रा और करण सिंह वर्मा से मुलाकात पर बोले सिंधिया

मंत्री करण सिंह वर्मा और पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से मुलाकात को लेकर सिंधिया ने कहा कि यह एक पारिवारिक मुलाकात थी और इसके कोई विशेष मायने नहीं हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने परिवारजन से मिलने गए थे, जैसे कोई भी अपने परिवार से मिलता है।

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ पर नरोत्तम मिश्रा की प्रतिक्रिया

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव और दावेदारी को लेकर पूर्व गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मंडल और जिला स्तर के चुनाव पूरे हो गए हैं, अब प्रदेश अध्यक्ष का भी चुनाव हो जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली में निर्णय होने का इंतजार करना होगा। साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया कि वे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दौड़ में नहीं हैं। मिश्रा ने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देती है, वे उसे पूरी निष्ठा से निभाते हैं।

read more: केएमएम ने एसकेएम की बैठक में लिया हिस्सा, यूनियन के बीच एकता पर हुई चर्चा