Semen Injection: इस बीमारी को ठीक करने के लिए अपने ही ‘वीर्य’ का इंजेक्शन 18 महीने लगाता रहा 33 साल का युवक! हो गया इससे भी खतरनाक परिणाम, डाक्टरों ने जताई चिंता

आयरलैंड के एक 33 वर्षीय शख्स ने कमर दर्द ठीक करने के लिए 18 महीने तक अपने वीर्य के इंजेक्शन लगाए थे, जिससे उसकी बांह में गंभीर फोड़ा और सेल्युलाइटिस इन्फेक्शन हो गया था। डबलिन जर्नल ऑफ मेडिकल साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खतरनाक प्रयोग इंटरनेट की गलत जानकारी पर आधारित था।

Semen Injection: इस बीमारी को ठीक करने के लिए अपने ही ‘वीर्य’ का इंजेक्शन 18 महीने लगाता रहा 33 साल का युवक! हो गया इससे भी खतरनाक परिणाम, डाक्टरों ने जताई चिंता

Semen Injection/ Image Source: IBC24

Modified Date: July 2, 2025 / 01:58 pm IST
Published Date: July 2, 2025 1:58 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पीठ की दर्द से परेशान था शख्स
  • 18 महीने तक लगाए वीर्य के इन्जेक्शन
  • तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में हुआ भर्ती

Semen Injection: कुदरत की बनाई इस अजब गजब दुनिया में कुछ ऐसे अजब गजब लोग रहते हैं जो अपने अजब गजब कर्म – कांडों से हम और आप जैसे साधारण लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं की- “क्या यह सच में हुआ होगा?” जी हाँ, आयरलैंड से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया था, जहां एक 33 साल के शख्स ने अपनी कमर के दर्द को ठीक करने के लिए अपने ही वीर्य को इंजेक्शन के रूप में इस्तेमाल किया। डबलिन जर्नल ऑफ मेडिकल साइंस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, इस शख्स ने 18 महीनों तक खुद को वीर्य के इंजेक्शन लगाए, जिसके बाद उसके दाहिने हाथ में खतरनाक फोड़ा हो गया। इस घटना ने डॉक्टरों को गैर-वैज्ञानिक और असत्यापित इलाज के तरीकों के खिलाफ चेतावनी जारी करने के लिए मजबूर कर दिया है।

Semen Injection: खतरनाक प्रयोग

शख्स, जिसकी पहचान गोपनीय रखी गई है, ने जब अपने दाहिने हाथ में तेज दर्द और सूजन की शिकायत की, तब वह अस्पताल पहुंचा। जांच में पता चला कि उसने अपनी कमर के दर्द को कम करने के लिए इंटरनेट पर पढ़े गए एक गैर-वैज्ञानिक तरीके को अपनाया था। उसने डेढ़ साल तक हर महीने अपने वीर्य को इंजेक्शन के जरिए अपनी बांह में डाला, यह मानते हुए कि इससे उसका दर्द ठीक हो जाएगा हालांकि, इस प्रयोग का नतीजा उल्टा निकला और उसकी बांह में गंभीर फोड़ा बन गया, जिसके लिए तुरंत मेडिकल हस्तक्षेप की जरूरत पड़ी।

डॉक्टरों ने बताया कि फोड़े में बैक्टीरियल इन्फेक्शन हो गया था, जिसे सेल्युलाइटिस कहा जाता है। मरीज को एंटीबायोटिक्स दी गईं और उसकी हालत में सुधार हुआ, लेकिन डॉक्टरों ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के खतरनाक प्रयोगों से जानलेवा परिणाम हो सकते हैं।

 ⁠

साल 2019 का है मामला

ये मामला जनवरी 2019 का है। डबलिन जर्नल ऑफ मेडिकल साइंस में इस घटना की रिपोर्ट प्रकाशित हुई थी, जिसमें बताया गया कि 33 साल के एक आयरिश शख्स ने 18 महीने तक (2017-2018 के बीच) खुद को अपने वीर्य के इंजेक्शन लगाए थे।

डॉक्टरों की चेतावनी

इस मामले ने मेडिकल समुदाय को चौंका दिया है, क्योंकि ऐसा कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है जो वीर्य इंजेक्शन को किसी भी तरह के दर्द या बीमारी के इलाज से जोड़ता हो। डॉक्टरों ने साफ कहा कि इस तरह के अनजाने और असत्यापित तरीकों से गंभीर स्वास्थ्य जोखिम हो सकते हैं, जैसे कि इन्फेक्शन, ऊतकों को नुकसान, या यहां तक कि सेप्सिस जैसी जानलेवा स्थिति।

चिकित्सा विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे इंटरनेट पर मिलने वाली भ्रामक जानकारी पर भरोसा करने से बचें और किसी भी इलाज के लिए हमेशा योग्य डॉक्टरों की सलाह लें। खासकर पुरानी बीमारियों जैसे कमर दर्द के लिए, फिजियोथेरेपी, दवाइयां, या सर्जरी जैसे प्रमाणित तरीकों का सहारा लेना चाहिए।


लेखक के बारे में

A tech enthusiast, I am eager to dive into the world of internet. I have been in the field of blogging and digital marketing for almost 4 years. I am a Junior DME in IBC24.