CG Congress News: संगठन को लेकर प्रदेश प्रभारी के सामने फूटा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का गुस्सा, फिर कैसे कार्यकाल पूरा करेंगे दीपक बैज? जानें

CG Congress News: पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कुछ पूर्व मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों और पदाधिकारी ने कहा कि संगठन उनकी क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है। इसके अलावा इन्होंने पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर की।

CG Congress News: संगठन को लेकर प्रदेश प्रभारी के सामने फूटा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं का गुस्सा, फिर कैसे कार्यकाल पूरा करेंगे दीपक बैज? जानें
Modified Date: June 24, 2025 / 08:32 pm IST
Published Date: June 24, 2025 8:32 pm IST
HIGHLIGHTS
  • जुलाई में दीपक बैज का 2 साल का कार्यकाल पूरा
  • दीपक बैज को हटाए जाने की अटकलों पर विराम
  • पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर भी नाराजगी

रायपुर: CG Congress News, अपने ही संगठन से नाराज प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं का गुस्सा एक बार फिर से कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट के सामने फूट पड़ा। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में कुछ पूर्व मंत्रियों, वरिष्ठ विधायकों और पदाधिकारी ने कहा कि संगठन उनकी क्षमता का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है। इसके अलावा इन्होंने पार्टी में अनुशासनहीनता करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने पर भी नाराजगी जाहिर की।

जाहिर है कि एक तरह से इन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाया है । वहीं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट पार्टी हाई कमान की तरह संगठन खास कर दीपक बैज के कार्यों से प्रभावित नजर आए। इससे ऐसा माना जा रहा है कि दीपक बैज अपना 3 साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे ।

read more  ;  Raipur Suitcase Murder Case Update: सूटकेस में बंद की लाश, सीमेंट से प्लास्टर! रायपुर में वकील दंपति ने रची खौफनाक मर्डर की साजिश

 ⁠

जुलाई में दीपक बैज का 2 साल का कार्यकाल पूरा

हम आपको बता दें कि जुलाई में दीपक बैज का 2 साल का कार्यकाल पूरा हो रहा है । इस बीच उनको हटाए जाने की भी चर्चा चल रही थी, लेकिन पिछले कुछ दिनों से जिस तरह से दीपक बैज विभिन्न मुद्दों को लेकर न्याय यात्रा निकाल रहे हैं और प्रदेश सरकार के खिलाफ सभी जिलों में धरना प्रदर्शन आंदोलन कर रहे हैं। उसे देखकर ऐसा लगता है कि फिलहाल उन्हें जीवनदान मिल गया है ।

इस मामले में पीसीसी चीफ दीपक बैज का कहना है कि प्रदेश प्रभारी ने विभिन्न बैठक लेकर जहां संगठन के कामों की तारीफ की तो वहीं खामियां भी गिनाई है। हम सभी मिलकर उन खामियों को दूर कर प्रदेश सरकार के खिलाफ मुखरता से आने वाले दिनों में आवाज उठाएंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि परफॉर्मेंस के आधार पर काम करने वालों को मौका दिया जाएगा और निष्क्रिय लोगों की छंटनी की जाएगी।

read more  ;  CG News : अगली बार बस्तर में होगी मध्य क्षेत्रीय परिषद बैठक, सीएम साय बोले- यह हमारे लिए गौरव की बात

दीपक बैज को हटाए जाने की अटकलों पर विराम

CG Congress News, आपको बता दें कि इसके पहले भी राहुल गांधी दीपक बैज के कामों की तारीफ कर चुके हैं,​ जिसके बाद से ही दीपक बैज को हटाए जाने की अटकलों पर विराम लग गया है। लेकिन दीपक बैज के कई कार्यक्रमों में वरिष्ठ नेताओं की अनुपस्थिति को लेकर समय समय पर सवाल उठते रहें हैं। पॉलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में ही पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने पार्टी के खिलाफ अनुशासनहीनता करने वालों पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया था। लेकिन प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट संगठन के कार्य से प्रभावित नजर आए हैं जिससे बाद यह तय माना जा रहा है फिलहाल दीपक बैज की कुर्सी को कोई खतरा नहीं है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com