Raipur Suitcase Murder Case Update: सूटकेस में बंद की लाश, सीमेंट से प्लास्टर! रायपुर में वकील दंपति ने रची खौफनाक मर्डर की साजिश

सूटकेस में बंद की लाश, सीमेंट से प्लास्टर! रायपुर में वकील दंपति ने रची खौफनाक मर्डर की साजिश...Raipur Suitcase Murder Case Update

Raipur Suitcase Murder Case Update: सूटकेस में बंद की लाश, सीमेंट से प्लास्टर! रायपुर में वकील दंपति ने रची खौफनाक मर्डर की साजिश

Raipur Suitcase Murder Case Update | Image Source | IBC24


Reported By: Star Jain,
Modified Date: June 24, 2025 / 08:14 pm IST
Published Date: June 24, 2025 8:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में सनसनीखेज सूटकेस डेडबॉडी कांड,
  • वकील पति-पत्नी ने की हत्या,
  • 50 लाख की जमीन बना हत्या की वजह,

रायपुर: Raipur Suitcase Murder Case Update: राजधानी रायपुर के डीडी नगर क्षेत्र में मिले सूटकेस में बंद शव के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। मृतक की पहचान हांडीपारा निवासी किशोर पैंकरा के रूप में की गई है। हत्या के आरोप में अंकित उपाध्याय और उसकी पत्नी शिवानी शर्मा को दिल्ली से हिरासत में लिया गया है। जानकारी के अनुसार आरोपी अंकित पेशे से वकील है और एक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा बताया जा रहा है।

Read More : Singrauli Viral Video: बेटा नहीं हुआ तो पत्नी को बीच बाजार पीटा, अब दूसरी शादी की धमकी, वायरल वीडियो से मचा हड़कंप

Raipur Suitcase Murder Case Update: पूरा हत्याकांड जमीन विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। सूत्रों के अनुसार आरोपी वकील मोहदी गांव में एक जमीन का सौदा करवा रहा था। यह सौदा करीब 50 लाख रुपये में हुआ था लेकिन मृतक को उससे कम पैसे दिए गए थे। किशोर पैंकरा ने शेष 10 लाख रुपये की मांग को लेकर कई बार विवाद किया था। अंकित उपाध्याय चंगोराभाठा इलाके का निवासी है और वहां किराये के मकान में रह रहा था। पुलिस के अनुसार डीडी नगर क्षेत्र में धारदार हथियार से किशोर पैंकरा की गला रेत कर हत्या की गई, इसके बाद शव को सूटकेस में बंद किया गया और सीमेंट का मोटा प्लास्टर चढ़ा दिया गया।

 ⁠

Read More : Teacher Viral Video: सरकारी स्कूल में शराबी मैडम का कांड, बच्चों के सामने किया ये शर्मनाक हरकत, वायरल हुआ वीडियो

Raipur Suitcase Murder Case Update: IBC24 की पड़ताल में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने गोलबाजार की एक दुकान से ट्रंक खरीदा था, जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। आरोपी युवक और युवती स्कूटी से ट्रंक खरीदने दुकान पहुंचे थे। दुकानदार मोहम्मद हसन ने IBC24 से विशेष बातचीत में बताया कि रविवार को एक युवक और युवती हैवी चादर वाले ट्रंक की मांग कर रहे थे। उन्होंने 3 फीट लंबा, 2 फीट चौड़ा और 2 फीट ऊंचा ट्रंक खरीदा, जिसका भुगतान ऑनलाइन किया गया था। भुगतान शिवानी शर्मा के नाम से हुआ था।

Read More : Extramarital Affair Murder: आधी रात को शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया था युवक, फिर घर में कर रहा था ये काम, देखकर पति ने दे दी ये सजा

Raipur Suitcase Murder Case Update: ट्रंक को ई-रिक्शा से इंद्रप्रस्थ कॉलोनी फेज-2 ले जाया गया जहां पहले से सूटकेस में बंद शव को ट्रंक में डाला गया। इसके बाद कार में रखकर शव को कॉलोनी के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस वारदात में उपयोग की गई कार और स्कूटी को जब्त कर लिया है। साथ ही आरोपी दंपति को दिल्ली एयरपोर्ट से हिरासत में लिया गया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।