SI Bharti: SI भर्ती नहीं होगी रद्द, सरकार का हाईकोर्ट में बड़ा बयान, 7 जुलाई को अंतिम सुनवाई

SI भर्ती नहीं होगी रद्द, सरकार का हाईकोर्ट में बड़ा बयान, 7 जुलाई को अंतिम सुनवाई..SI Bharti: SI recruitment will not be cancelled, government

SI Bharti: SI भर्ती नहीं होगी रद्द, सरकार का हाईकोर्ट में बड़ा बयान, 7 जुलाई को अंतिम सुनवाई

SI Bharti | Image Source | IBC24

Modified Date: July 1, 2025 / 07:24 pm IST
Published Date: July 1, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • राजस्थान SI भर्ती पर सरकार का बड़ा फैसला,
  • परीक्षा रद्द नहीं होगी,
  • 7 जुलाई को हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई

जयपुर: SI Bharti : राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह भर्ती रद्द नहीं की जाएगी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने साफ किया कि वह इस परीक्षा को रद्द करने के पक्ष में नहीं है।

Read More : Ratlam Viral Video: जब अफसर ने नहीं सुना, तो कुत्ते को माला पहनाकर दे दिया ज्ञापन! ग्रामीणों का अनोखा विरोध हुआ वायरल

SI Bharti : परीक्षा को लेकर सरकार का कहना है कि जांच अभी जारी है और ऐसे में पूरी परीक्षा को रद्द करना जल्दबाज़ी होगी। एडवोकेट जनरल राजेन्द्र प्रसाद ने राजस्थान हाईकोर्ट में कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट के साथ एडिशनल एफिडेविट पेश किया जिसमें यह सिफारिश की गई है कि भर्ती को निरस्त न किया जाए। इस सिफारिश को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्वीकृति भी मिल चुकी है।

 ⁠

Read More : Mandsaur Gangrape Case: 7 साल की मासूम से गैंगरेप केस में बड़ा फैसला, इरफान-आसिफ को फांसी नहीं, अब उम्रभर जेल में सड़ेंगे दरिंदे

SI Bharti : अब 7 जुलाई को होगी अंतिम सुनवाईकोर्ट ने सभी पक्षों को रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए अगली और संभावित अंतिम सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है। 26 मई की पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ने इस मामले में कोर्ट को बताया था कि यह निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होना है। उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती घोटाले में अब तक एसओजी ने 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में 400 से 500 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।