SI Bharti: SI भर्ती नहीं होगी रद्द, सरकार का हाईकोर्ट में बड़ा बयान, 7 जुलाई को अंतिम सुनवाई
SI भर्ती नहीं होगी रद्द, सरकार का हाईकोर्ट में बड़ा बयान, 7 जुलाई को अंतिम सुनवाई..SI Bharti: SI recruitment will not be cancelled, government
SI Bharti | Image Source | IBC24
- राजस्थान SI भर्ती पर सरकार का बड़ा फैसला,
- परीक्षा रद्द नहीं होगी,
- 7 जुलाई को हाईकोर्ट में अंतिम सुनवाई
जयपुर: SI Bharti : राजस्थान में सब-इंस्पेक्टर भर्ती को लेकर चल रहे विवाद के बीच राज्य सरकार ने स्पष्ट किया है कि यह भर्ती रद्द नहीं की जाएगी। हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने साफ किया कि वह इस परीक्षा को रद्द करने के पक्ष में नहीं है।
SI Bharti : परीक्षा को लेकर सरकार का कहना है कि जांच अभी जारी है और ऐसे में पूरी परीक्षा को रद्द करना जल्दबाज़ी होगी। एडवोकेट जनरल राजेन्द्र प्रसाद ने राजस्थान हाईकोर्ट में कैबिनेट सब कमेटी की रिपोर्ट के साथ एडिशनल एफिडेविट पेश किया जिसमें यह सिफारिश की गई है कि भर्ती को निरस्त न किया जाए। इस सिफारिश को मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से स्वीकृति भी मिल चुकी है।
SI Bharti : अब 7 जुलाई को होगी अंतिम सुनवाईकोर्ट ने सभी पक्षों को रिपोर्ट की कॉपी उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए अगली और संभावित अंतिम सुनवाई की तारीख 7 जुलाई तय की है। 26 मई की पिछली सुनवाई में महाधिवक्ता ने इस मामले में कोर्ट को बताया था कि यह निर्णय मुख्यमंत्री स्तर पर होना है। उन्होंने यह भी बताया कि भर्ती घोटाले में अब तक एसओजी ने 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में 400 से 500 लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई है।

Facebook



