IBC24 Swarn Sharda Scholarship 2025: लालटेन के उजाले में पढ़ाई करती थी सोनम, कड़ी परिश्रम से बनी श्योपुर जिले की टॉपर, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया प्रोत्साहित
लालटेन के उजाले में पढ़ाई करती थी सोनम, कड़ी परिश्रम से बनी श्योपुर जिले की टॉपर, Sonam used to study in the light of lantern, became the topper of Sheopur district with hard work
भोपाल। यदि एक आदमी शिक्षित होता है तो केवल एक व्यक्ति शिक्षित होता है, लेकिन जब एक बेटी शिक्षित होती है तो पूरी पीढ़ी शिक्षित होती है। कुछ इन्हीं भावों और विचारों के साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 हर वर्ष बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ठ अंक अर्जित करने वाली बेटियों को स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप प्रदान करता है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप केवल एक स्कॉलरशिप ही नहीं हैं, बल्कि यह उन बेटियों के भविष्य के लिए अंशदान है, जो समाज और अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा बने हैं। इस बार भी मध्यप्रदेश की जिले में प्रथम आने वाली बेटियों को 50-50 हजार रुपए प्रदान किया गया। सम्मान पाने वालों में श्योपुर की होनहार बेटी सोनम रावत भी शामिल है।
सोनम रावत श्योपुर जिला मुख्यालय से 35 किलोमीटर दूर खोजीपुरा रेलवे स्टेशन के पास बसे ब्रह्मपुरा गांव की रहने वाली है। सोनम के पिता एक छोटे किसान हैं, जो खेती-किसानी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं और अपनी बेटी सोनम को खूब पढ़ाना चाहते हैं। सोनम भी अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए दिन-रात पढ़ाई करती है। इसी का परिणाम है कि वह 12वीं की परीक्षा में जिले की सर्वप्रथम छात्र के रूप में सर्वाधिक अंक लाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सोनम रावत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ढोढर स्कूल से एग्रीकल्चर सब्जेक्ट से जिले की टॉपर छात्रा रही, जिसने 500 में से 475 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है। सोनम रावत जिस गांव में रहती है। वहां तक अभी बिजली भी नहीं पहुंच पाई है, जिसकी वजह से वहां के छात्र-छात्राओं यहां तक की सोनम भी खुद मोबाइल फ्लैश की लाइट से या फिर घर में लालटेन के उजाले से अपनी शैक्षणिक अध्ययन करती है ।
2015 से दी जा रही है यह स्कॉलरशिप
बता दें कि मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ का नंबर वन न्यूज चैनल 2015 से ही यह स्कॉलरशिप प्रदान कर रहा है। IBC24 अपने स्थापना के समय से ही बेटियों की शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत रहा है। स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप हमारे इस मुहिम की एक बानगी है। इसके जरिए हम बेटियों को उड़ान भरने के लिए आसमान देते हैं, जिससे वह समाज बीच बेटियों के लिए पनपी गलत धारणाओं को दूर कर सकें।

Facebook



