Objectionable statement on Vyomika Singh: सपा सांसद का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने कहा देश से माफी मांगें रामगोपाल

Objectionable statement on Vyomika Singh: उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

Objectionable statement on Vyomika Singh: सपा सांसद का विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक बयान, भाजपा ने कहा देश से माफी मांगें रामगोपाल
Modified Date: May 15, 2025 / 11:22 pm IST
Published Date: May 15, 2025 11:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी
  • ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह
  • वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल

नईदिल्ली: objectionable statement on Vyomika Singh, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव द्वारा विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए गए बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “बहुत ही खराब बात है, हमारे भारत की सेना के शौर्य और पराक्रम को भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया उसकी प्रशंसा करती है। ऐसे में हम अगर सेना को भी जाति और धर्म में बांटेंगे तो ये बहुत खराब बात होगी और राम गोपाल यादव के इस बयान से उनकी मानसिकता झलकती है। इस मुद्दे पर राम गोपाल यादव को देश से माफी मांगनी चाहिए।”

कर्नल सोफिया कुरैशी पर मध्य प्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह के बयान पर भाजपा नेता प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, “मैं व्यक्तिगत रूप से उनके बयान से सहमत नहीं हूं इसलिए मेरा जो स्टैंड राम गोपाल यादव के लिए है वही उनके लिए भी है।”

इसके पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पोस्ट में लिखा कि सेना की वर्दी ‘जातिवादी चश्मे’ से नहीं देखी जाती है। भारतीय सेना का प्रत्येक सैनिक ‘राष्ट्रधर्म’ निभाता है, न कि किसी जाति या मजहब का प्रतिनिधि होता है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव द्वारा एक वीरांगना बेटी को जाति की परिधि में बांधना न केवल उनकी पार्टी की संकुचित सोच का प्रदर्शन है, बल्कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का भी घोर अपमान है।

 ⁠

read more:  Fraud Teacher in Damoh: तैयार हुई फर्जी शिक्षकों की सूची, इतने लोगों के नाम शामिल, DEO ने FIR के लिए एसपी को लिखा पत्र

विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव के चाचा और सपा सांसद रामगोपाल यादव ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर आपत्तिजनक टिप्पणी की है। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में आईं विंग कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।

मुरादाबाद पहुंचे सपा राष्ट्रीय महासचिव और राज्य सभा सांसद प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने वाली वायु सेना की कमांडर व्योमिका सिंह को लेकर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल किया है। सपा सांसद ने अन्य सेना के अधिकारियों की भी जातियां बताई हैं, मुरादाबाद के बिलारी में सपा के कार्यक्रम में प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने यह बयान दिया था।

read more:  पतंजलि फूड्स का मुनाफा मार्च तिमाही में 74 प्रतिशत बढ़कर 358.53 करोड़ रुपये पर

विंग कमांडर को व्योमिका सिंह को दिव्या कहकर किया संबोधित

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने मंच से लोगो को संबोधित करते हुए पहले तो व्योमिका सिंह को दिव्या सिंह कहकर सम्बोधित किया, इसके बाद में मंच पर बैठे सपा सांसद आदित्य यादव के टोकने पर व्योमिका सिंह और सोफिया कुरैशी पर टिप्पणी की।

इससे पहले मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। उनके इस बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एफआईआर के निर्देश दिए थे। वहीं एमपी हाईकोर्ट ने मंत्री के विवादित बयान पर FIR की भाषा पर आपत्ति जताई है। हाईकोर्ट की डबल बेंच ने गुरुवार को मंत्री विजय शाह के खिलाफ FIR को सिर्फ खानापूर्ति बताया है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com