Fraud Teacher in Damoh: तैयार हुई फर्जी शिक्षकों की सूची, इतने लोगों के नाम शामिल, DEO ने FIR के लिए एसपी को लिखा पत्र |

Fraud Teacher in Damoh: तैयार हुई फर्जी शिक्षकों की सूची, इतने लोगों के नाम शामिल, DEO ने FIR के लिए एसपी को लिखा पत्र

तैयार हुई फर्जी शिक्षकों की सूची, इतने लोगों के नाम शामिल, Fraud Teacher in Damoh: List of fake teachers prepared, now FIR will be lodged

Edited By :  
Modified Date: May 15, 2025 / 11:44 PM IST
,
Published Date: May 15, 2025 10:14 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दमोह जिले में 24 फर्जी शिक्षकों का मामला सामने आया, जो फर्जी दस्तावेजों पर नौकरी कर रहे थे।
  • जुड़वां बहनों ने एक ही नाम और अंकसूची का उपयोग कर 18-18 साल तक नौकरी की और लाखों रुपये का वेतन लिया।
  • जिला शिक्षा अधिकारी ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के लिए एसपी को आवेदन भेजा है।

दमोहः मध्यप्रदेश के दमोह जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी स्कूलों में नौकरी करने का बड़ा मामला सामने आया है। यहां 24 शिक्षक फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक की नौकरी कर रहे थे। मामले की शिकायत पर जांच हुई तो इस पूरे मामले का खुलासा हुआ। अब इन लोगों पर एक्शन भी शुरू होने वाला है। DEO ने FIR दर्ज करने SP को आवेदन भेजा है। कलेक्टर ने मामले की जानकारी दी है।

Read More : India-pakistan ceasefire: पाकिस्तान और भारत के DGMO ने सीजफायर पर की चर्चा, 18 मई तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए दोनों देश..उसके बाद क्या होगा जानें

बता दें कि बीतें दिनों इस पूरे मामले की शिकायत हुई थी, जिसके बाद जांच की गई तो अंकसूचियों और शैक्षणिक दस्तावेजों में गंभीर गड़बड़ी पाई गई। जुड़वां बहनों की एक जोड़ी ने एक ही नाम और एक ही अंकसूची का उपयोग कर अलग-अलग स्कूलों में नौकरी कर ली। दोनों ने 18-18 साल तक नौकरी की और 80-80 लाख रुपए से अधिक वेतन भी ले लिया। अब इस पूरे मामले में कार्रवाई की तैयारियां की जा रही है।

Read More : Skywalk in Raipur: अब खत्म हुआ इंतजार, रायपुर में फिर से बनेगा स्काईवॉक, सरकार ने दी 37 करोड़ रुपए मंजूरी 

जिले के कलेक्टर से मिली जानकारी के मुताबिक जिला शिक्षा अधिकारी ने नाम सहित फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी कर रहे 24 लोगों का नाम एसपी को भेजा है। उन्होंने इन सभी एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं।

दमोह जिले में फर्जी शिक्षक मामले में कितने लोग शामिल थे?

दमोह जिले में 24 लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर सरकारी स्कूलों में नौकरी कर रहे थे।

इस मामले का खुलासा कैसे हुआ?

इस मामले की शिकायत मिलने के बाद जांच की गई, जिसमें अंकसूचियों और शैक्षणिक दस्तावेजों में गंभीर गड़बड़ी पाई गई, जिससे फर्जी शिक्षकों का खुलासा हुआ।

जुड़वां बहनों ने किस तरह से नौकरी की?

जुड़वां बहनों ने एक ही नाम और अंकसूची का उपयोग करके अलग-अलग स्कूलों में नौकरी की और 18-18 साल तक वेतन लिया, जो कि 80-80 लाख रुपए से अधिक था।

इस मामले में क्या कार्रवाई की जा रही है?

जिला शिक्षा अधिकारी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर नौकरी करने वाले 24 लोगों के नाम एसपी को भेजे हैं, और FIR दर्ज करने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने इस मामले पर क्या जानकारी दी?

कलेक्टर ने मामले की जानकारी दी और बताया कि जिला शिक्षा अधिकारी ने फर्जी शिक्षकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन भेजा है।