पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के साथ कांग्रेसियों ने दिया धरना, इधर पंचायत सचिवों की हड़ताल में शामिल हुए कांग्रेस विधायक

TS Singhdeo sit-in protest: केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाना में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत सदस्य हैं

पूर्व डिप्टी सीएम TS सिंहदेव के साथ कांग्रेसियों ने दिया धरना, इधर पंचायत सचिवों की हड़ताल में शामिल हुए कांग्रेस विधायक

TS Singhdeo sit-in protest, image source: ibc24

Modified Date: March 29, 2025 / 07:30 pm IST
Published Date: March 29, 2025 7:24 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन
  • पंचायत सचिवों के समर्थन में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा

सूरजपुर: TS Singhdeo sit-in protest, सूरजपुर में आज पूर्व डिप्टी सीएम टी एस सिंहदेव के नेतृत्व में शक्कर कारखाना के बाहर कांग्रेसियों ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जहां केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन किया गया। वहीं कई जिलो में बीते 12 दिनों पंचायत सचिव शासकीयकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं।

केरता स्थित सहकारी शक्कर कारखाना को प्रस्तावित निजीकरण करने के विरोध में प्रदर्शन के दौरान पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि सहकारी शक्कर कारखाना में साढ़े चार हजार से ज्यादा पंजीकृत सदस्य हैं, लेकिन बिना किसी की सहमति के शक्कर कारखाना को निजीकरण करने की सरकार तैयारी कर रही है। जिससे क्षेत्र का विकास रुकेगा और किसानों के लिए परेशानी होगी।

 ⁠

read more: Balodabazar Name Vivad: बलौदाबाजार नाम मामले पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल का बयान.. कहा, इस आधार पर होगा निर्णय, पढ़ें..

पंचायत सचिवों की हड़ताल में पहुंचे कांग्रेस विधायक

TS Singhdeo sit-in protest, पंचायत सचिव संघ प्रदेश स्तर पर शासकीयकरण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। राजिम में आज हड़ताली सचिव संघ को कांग्रेस पार्टी अपना समर्थन देने पहुंची। जिसमे राजिम के पूर्व विधायक अमितेश शुक्ला धरना स्थल पहुंच कर सचिवों के मांग को जायज बताते हुए वर्तमान सरकार पर तंज कसा है। वहीं सचिव संघ का कहना कि अगर मांग पूरी नहीं हुई तो वे दिल्ली कूच करेंगे।

read more:  UP Student Committed Suicide: स्कूल प्रबंधक की ये बात बर्दाश्त नहीं कर पाई 9वीं की छात्रा, फंदे से लटक कर दी जान 

पंचायत सचिवों के समर्थन में संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा

इधर बालोद जिला मुख्यालय के बस स्टैंड में प्रदेश सचिव संघ के बैनर तले पिछले 12 दिनों से अनिश्चितकालिन हड़ताल पर बैठे ग्राम पंचायत सचिवों के समर्थन में संजारी बालोद विधानसभा क्षेत्र की विधायक संगीता सिन्हा भी सामने आईं। धरना स्थल पर पहुंचकर पंचायत सचिवों से मुलाकात की और उनके मांगों को जायज करार देते हुए इस बात पर जोर दिया कि इनकी मांग को जल्द ही भाजपा सरकार को पूरा करना चाहिए। इनकी प्रमुख मांग है समस्त पंचायत सचिव को शासकीय करण किया जाए।

संगीता सिन्हा के द्वारा इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि मोदी की गारंटी को पूरा करते हुए प्रदेश के समस्त सचिवों का शासकीय कारण कर आदेश जारी किया जाए। अपनी इन्ही मांग को लेकर बालोद के सभी ब्लॉक मुख्यालय में पंचायत सचिव पिछले 18 मार्च से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com