Today News and LIVE Update 05 March 2025/ESPN
SA vs NZ 2nd Semi Final Live Score: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का दूसरा सेमीफाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है। न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 362 रन बनाए। इस मैच में न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन और रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया। टीन ने 362 रन का लक्ष्य दिया है।
Today News and LIVE Update 05 March 2025: न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आईसीसी चैंपियन्स ट्रॉफी के सेमीफाइनल में छह विकेट पर 362 रन बनाए। न्यूजीलैंड की ओर से रचिन रविंद्र ने 108 जबकि केन विलियमसन ने 102 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से लुंगी एनगिडी ने तीन जबकि कागिसो रबादा ने दो विकेट चटकाए।
बाबा बर्फानी की बहुप्रतीक्षित अमरनाथ यात्रा इस साल तीन जुलाई से शुरू होगी और 9 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा (रक्षा बंधन) के दिन समाप्त होगी। अमरनाथ श्राइन बोर्ड की बैठक के बाद बुधवार (5 मार्च) को इसका ऐलान किया गया। इस साल की तीर्थयात्रा 37 दिनों तक चलेगी। इस दौरान भक्तों को भगवान शिव का आशीर्वाद लेने का अवसर मिलेगा। सूत्रों के मुताबिक, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 15 मार्च से शुरू होगी। इसमें ‘पहले आओ, पहले पाओ’ के आधार पर परमिट जारी किए जाएंगे।
बिहार के पटना यूनिवर्सिटी में बमबाजी की घटना हुई है। बताया जा रहा है कि यहां छोत्रों के दो गुटों में झड़प हुई, उसी दौरान बमबाजी की घटना घटी है। पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस कैंपस में छात्रों के बीच झगड़ा शुरू हुआ, जिसके बाद तुरंत मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस पहुंची। छात्रों के गुट ने दरभंगा हाउस की दीवार पर बम पटकने का काम किया। बमबाजी की घटना में यूनिवर्सिटी की पार्किंग में खड़ी कारें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं।
Today News and LIVE Update 05 March 2025: अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर दूसरी बार आसीन होने के बाद डोनाल्ड ट्रंप आज यानि मंगलवार को कांग्रेस (संसद) को पहली बार संबोधित कर रहे हैं। कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हमनें बेहद कम समय में इतना काम किया है, जितना सरकारों ने पिछले 4 सालों में किया है। अमेरिका इज बैक। इसके बाद सदन में USA-USA के नारे लगने लगे। ट्रंप ने कहा, छह हफ्ते पहले मैं इस कैपिटल के गुंबद के नीचे खड़ा था और अमेरिका के स्वर्ण युग की सुबह की घोषणा की थी। उस पल से हमने अपने देश को सबसे महान बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प कहते हैं, “पिछले 6 हफ़्तों में, मैंने लगभग 100 कार्यकारी आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं और 400 से ज़्यादा कार्यकारी कार्रवाइयाँ की हैं – जो हमारे अद्भुत देश में सामान्य ज्ञान, सुरक्षा, आशावाद और समृद्धि को बहाल करने का एक रिकॉर्ड है। लोगों ने मुझे इस काम के लिए चुना है और मैं इसे कर रहा हूँ।”
Today News and LIVE Update 05 March 2025: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज भाजपा विधायक दल की सुबह 11 बजे वर्चुअल बैठक लेंगे। यह बैठक मुख्यमंत्री निवास से होगी और इसमें विधानसभा सत्र की तैयारियों को लेकर चर्चा होगी। सुबह 11:00 बजे भाजपा विधायक दल की वर्चुअल बैठक लेंगे। यह बैठक मध्य प्रदेश विधानसभा के आगामी सत्र की तैयारियों को लेकर अहम मानी जा रही है। मुख्यमंत्री विधायकों के साथ चर्चा करेंगे कि विधानसभा में किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाए और सरकार की रणनीति कैसी होगी।
Read More : #SarkaronIBC24: फिर सुर्खियों में छत्तीसगढ़ का हाईप्रोफाइल सेक्स CD कांड, CBI की विशेष अदालत में हुई सुनवाई
Today News and LIVE Update 05 March 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज सातवां दिन है। इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। प्रश्नकाल के दौरान मुख्यमंत्री समेत दो मंत्रियों के विभागों से जुड़े सवालों पर चर्चा की जाएगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के विभागों से संबंधित प्रश्नों पर चर्चा होगी। मंत्री केदार कश्यप और टंकराम वर्मा के विभागों से जुड़े सवाल उठाए जाएंगे। आबकारी, शिक्षा, वन, राजस्व जैसे महत्वपूर्ण विभागों पर विस्तृत चर्चा होगी। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव में प्रमुख रूप से सिकल सेल मरीजों के इलाज सुविधा को लेकर विशेष चर्चा होगी। श्रवण बाधित विद्यालय, आड़ावाल (जगदलपुर) की स्थिति पर चर्चा होगी। वर्ष 2025-26 के लिए पेश बजट पर भी विचार-विमर्श किया जाएगा। इस सत्र के दौरान राज्य की नीतियों, वित्तीय स्थिति और विभिन्न विभागों की योजनाओं पर गहन मंथन किया जाएगा। सरकार और विपक्ष के बीच तीखी बहस की संभावना है, क्योंकि कई जनहित से जुड़े मुद्दे चर्चा के लिए रखे गए हैं।