Ghaziabad Wall collapse: बड़ा हादसा.. इस जिले में भरभराकर गिरी जर्जर दीवार, दो महिलाओं की दर्दनाक मौत, दो और घायल..
अधिकारी ने बताया कि चारों को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शहीद नगर कॉलोनी की निवासी जमीला (50) और इशरत (46) को मृत घोषित कर दिया गया।
Ghaziabad Wall collapse || Image- IBC24 News File
- जर्जर दीवार गिरने से दो मौत
- दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल
- पुलिस ने जांच शुरू की
Ghaziabad Wall collapse: गाजियाबाद: दिल्ली-उत्तर प्रदेश सीमा के पास मंगलवार दोपहर को एक गोदाम की जर्जर दीवार गिरने से दो महिलाओं की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी। एसीपी (सीमा) श्वेता यादव ने बताया कि चार महिलाएं एक पाइप फैक्ट्री से सटे एक खाली प्लॉट की सफाई कर रही थीं, तभी दीवार गिर गई और वे मलबे में दब गई।
उन्होंने कहा कि दीवार के पास सौ से अधिक लोहे के पाइप रखे थे। अधिकारी ने बताया कि चारों को जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के शहीद नगर कॉलोनी की निवासी जमीला (50) और इशरत (46) को मृत घोषित कर दिया गया।
Ghaziabad Wall collapse: उन्होंने बताया कि उसी कॉलोनी की दो गंभीर रूप से घायल महिलाओं, सज्जो (42) और सलमा (40) को इलाज के लिए दिल्ली के जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने कहा कि घटना की जांच जारी है।
आज दिनांक 18.11.2025 को लगभग 3.00 बजे पीआरवी के माध्यम से यह सूचना प्राप्त हुई थी साहिबाबाद पुलिस को न्यूगो चार्जिग बस सेन्टर के पास एक खाली पड़े प्लाट में दीवार गिर गयी है कुछ महिलाएँ दबी हुई है तत्काल पुलिस मौके पर पहुँची वहाँ पर चार घायल महिलाएँ मिली उनको तत्काल जिला अस्पताल… pic.twitter.com/jwHTVTU2NW
— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) November 18, 2025

Facebook



