कन्नौज में जेल जाते समय पुलिस को चकमा देकर विचाराधीन कैदी फरार

कन्नौज में जेल जाते समय पुलिस को चकमा देकर विचाराधीन कैदी फरार

कन्नौज में जेल जाते समय पुलिस को चकमा देकर विचाराधीन कैदी फरार
Modified Date: November 18, 2025 / 12:03 am IST
Published Date: November 18, 2025 12:03 am IST

कन्नौज (उप्र), 17 नवंबर (भाषा) कन्नौज की जिला जेल ले जाया जा रहा एक आरोपी कथित तौर पर पुलिस टीम को चकमा देकर पुलिस हिरासत से फरार हो गया। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार सदर कोतवाली थाने में अगस्त में 15 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के अपहरण का मामला दर्ज किया गया था और इस मामले के आरोपी ठठिया थाना क्षेत्र के निवासी मोहित कुमार को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस का कहना है कि मोहित की रिमांड हासिल करने के बाद, पुलिस ने रविवार रात करीब नौ बजे उसे जिला जेल ले जाने के लिए एक आरक्षी और एक होमगार्ड को नियुक्त किया।

 ⁠

पुलिस के अनुसार, पुलिस टीम मोहित को जेल ले जा रही थी, तभी जेल के पास उसकी मोटरसाइकिल पंक्चर हो गई। रात में सड़क सुनसान होने पर, मोहित ने कथित तौर पर होमगार्ड से बातचीत की, रस्सी ढीली की और उसे धक्का देकर जेल गेट के पास से भाग गया। दोनों ने तुरंत जेल चौकी को आरोपी के भागने की सूचना दी।

पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक प्रताप अजेय ने बताया कि फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीम लगाई गई हैं।

उन्‍होंने दावा किया कि उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।

गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी अजय अवस्थी ने बताया कि कांस्टेबल और होमगार्ड के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा सं आनन्द

राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में