UP Board Exam Date Change: बदल गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तारीख, 24 फरवरी को होने वाला एग्जाम अब होगा इस दिन, अधिसूचना जारी

UP Board Exam Date Change: UP Board exams scheduled for February 24 postponed in Prayagraj

UP Board Exam Date Change: बदल गई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा तारीख, 24 फरवरी को होने वाला एग्जाम अब होगा इस दिन, अधिसूचना जारी

10th-12th Board Exam Date 2025-26: 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का टाइम टेबल जारी / Image source: File

Modified Date: February 22, 2025 / 10:09 am IST
Published Date: February 22, 2025 10:07 am IST
HIGHLIGHTS
  • 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी खबर
  • परीक्षाएं अब 9 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएंगी
  • बोर्ड परीक्षाओं के शिफ्ट और समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है

लखनऊः UP Board Exam Date Change उत्तर प्रदेश के 10वीं-12वीं के बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए एक जरूरी खबर है। 24 फरवरी को प्रयागराज जिले में होने वाली यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं महाकुंभ के चलते स्थगित कर दी गई हैं। ये परीक्षाएं अब 9 मार्च, 2025 को आयोजित की जाएंगी। इसे लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। हालांकि बोर्ड परीक्षाओं के शिफ्ट और समय में कोई बदलाव नहीं हुआ है। परीक्षाएं उसी शिफ्ट में होंगी, जिसमें पहले निर्धारित थीं।

Read More : AC Energy Saving Tips: एसी चलाने के बाद भी नहीं लगेगा बिजली बिल का झटका, 30 प्रतिशत तक होगी पैसों की बचत, जानिए क्या है फंडा

UP Board Exam Date Change जारी अधिसूचना के मुताबिक 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि तक महाकुंभ में होने वाली श्रद्धालुओं की अत्यधिक भीड़ और यातायात प्रबंधों के मद्देनजर प्रयागराज में 24 फरवरी 2025 को होने वाली हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का आयोजन 9 मार्च को किया जाएगा। 24 फरवरी को दो शिफ्टों यानी सुबह 8:30 बजे से दोपहर 11:45 बजे और दोपहर 2 बजे से शाम 5:15 बजे तक परीक्षाएं आयोजित होनी थी। 10वीं की हिंदी प्रारंभिक व प्रारंभिक व हेल्थकेयर की परीक्षा और 12वीं की सैन्य विज्ञान व हिंदी, सामान्य हिंदी की परीक्षा होनी थी। हालांकि अब इन्हें अब स्थगित कर दिया गया है।

 ⁠

Read More : CM Dr. Mohan Yadav Visit : GIS समिट में दिखेगी विकसित एमपी की झलक, सीएम डॉ. मोहन यादव आज तैयारियों का लेंगे जायजा

बता दें कि पूरे राज्य में यूपी बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी 2025 से शुरू होकर 12 मार्च 2025 तक चलने वाला है। 10वीं और 12वीं की ये परीक्षाएं दो पाली में होंगी। पहली पाली में सुबह 8.30 बजे से 11.45 बजे तक और दूसरी पाली में देपहर 2 बजे से 5.15 बजे तक परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले झारखंड अकादमिक काउंसिल (JAC) ने गुरुवार को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के हिंदी और विज्ञान विषयों की परीक्षा रद्द करने का ऐलान किया। ये फैसला तब लिया गया जब इन विषयों के पेपर सोशल मीडिया पर लीक हो गए। JAC के एक अधिकारी के अनुसार, हिंदी परीक्षा 18 फरवरी को आयोजित की गई थी, जबकि विज्ञान परीक्षा 20 फरवरी को होने वाली थी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।