UP teacher recruitment: यूपी में 69,000 शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला, आरक्षित सीटों में SC-ST/OBC वर्ग के लोगों को नौकरी नहीं देने के आरोप

UP teacher recruitment: एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि 'इस भर्ती में 18,500 आरक्षित सीटों में SC-ST/OBC वर्ग के लोगों को नौकरी मिलनी थी, लेकिन इसमें से केवल 2,637 सीटों पर ही आरक्षण लागू किया गया।

UP teacher recruitment: यूपी में 69,000 शिक्षकों की भर्ती में बड़ा घोटाला, आरक्षित सीटों में SC-ST/OBC वर्ग के लोगों को नौकरी नहीं देने के आरोप

UP teacher recruitment scam, image source: up congress X

Modified Date: February 25, 2025 / 06:36 pm IST
Published Date: February 25, 2025 6:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यूपी में 69,000 शिक्षकों की भर्ती का एक नया घोटाला होने की बात
  • केवल 2,637 सीटों पर ही आरक्षण लागू किया गया
  • भर्ती घोटाले में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग

लखनऊ: UP teacher recruitment, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर पोस्ट कर यूपी में 69,000 शिक्षकों की भर्ती का एक नया घोटाला होने की बात कही है। साथ ही इस फैसले को संविधान में दिए गए आरक्षण पर हमला बताया है और सामाजिक न्याय के खिलाफ बताया है।

कांग्रेस ने कहा ​है कि ‘ यूपी में 69,000 शिक्षकों की भर्ती का एक नया घोटाला सामने आया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया है कि ‘इस भर्ती में 18,500 आरक्षित सीटों में SC-ST/OBC वर्ग के लोगों को नौकरी मिलनी थी, लेकिन इसमें से केवल 2,637 सीटों पर ही आरक्षण लागू किया गया। इन आरक्षित सीटों में बाकी 15,863 सीटों पर अनारक्षित वर्ग के लोगों को नौकरी दी गई। ये फैसला संविधान में दिए गए आरक्षण पर हमला है और सामाजिक न्याय के खिलाफ है।

read more:  महाकुंभ ने प्रयागराज, अयोध्या, काशी, मथुरा, गोरखपुर को नए पंच तीर्थ के रूप में जोड़ा : आदित्यनाथ

 ⁠

कांग्रेस सांसद तनुज पुनिया ने मंगलवार को यहां पार्टी मुख्यालय में प्रेस वार्ता में उप्र सरकार द्वारा की जा रही इस शिक्षक भर्ती को बड़ा घोटाला बताया। पुनिया ने कहा कि राज्य सरकार आरक्षित वर्ग के युवाओं के साथ धोखा कर रही है। उन्हें मानकों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया में आरक्षण नहीं दे रही है।

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि, “भाजपा सरकार दलित, अनुसूचित समाज, ओबी ओबीसी समाज के लोगों को नौकरी से वंचित रखने का काम कर रही है। इस फैसले के खिलाफ जिन छात्रों और शिक्षकों ने आवाज उठाई, उन्हें भी सरकार ने दबाने और कुचलने का काम किया। बाबा साहेब अंबेडकर ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय की बात कही थी लेकिन सरकार लोगों को इससे वंचित रख रही है। इसी न्याय की लड़ाई हमारे नेता लड़ते आए हैं और लड़ रहे हैं। हमारे नेता लगातार सामाजिक न्याय, हिस्सेदारी, जातिगत जनगणना की बात करते रहे हैं। कांग्रेस पार्टी हमेशा वंचित वर्ग के साथ खड़ी है और आगे भी खड़ी रहेगी। कांग्रेस पार्टी इस भर्ती घोटाले में उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग करती है।”

read more: बिहार में और अधिक समावेशी स्वास्थ्य सुविधाएं विकसित किए जाने की जरूरत: मुर्मू

UP teacher recruitment, कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि आरक्षित वर्गों की 18,500 खाली सीटों पर दलित समाज, जनजाति समाज और ओबीसी समाज से योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जाए। जो अभ्यर्थी इस अन्याय के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं, उन पर हो रहे अत्याचार और दमन पर रोक लगे, उनको भी न्याय मिले।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस सामाजिक न्याय और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए हरसंभव प्रयास करेगी। इस घोटाले में लाखों युवाओं के अधिकारों पर प्रहार हो रहा है, उनके सपनों को तोड़ा जा रहा है। कई साल मेहनत कर युवा नौकरी पाने का प्रयास करते हैं, लेकिन इनको रोजगार नहीं मिल रहा है। इन्हें जल्द से जल्द न्याय मिले, रोजगार मिले।”

read more: सरकार की राष्ट्रीय हरित वित्तपोषण संस्थान बनाने की योजना: नीति आयोग रिपोर्ट


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com