Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तरकाशी त्रासदी का दिल दहला देने वाला ड्रोन वीडियो, 150 लोगों के दबे होने की आशंका, अब तक 5 शव बरामद, सेना संभाल रही मोर्चा

Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तरकाशी त्रासदी का दिल दहला देने वाला ड्रोन वीडियो, 150 लोगों के दबे होने की आशंका, अब तक 5 शव बरामद, सेना संभाल रही मोर्चा

Uttarkashi Cloudburst Video: उत्तरकाशी त्रासदी का दिल दहला देने वाला ड्रोन वीडियो, 150 लोगों के दबे होने की आशंका, अब तक 5 शव बरामद, सेना संभाल रही मोर्चा

Uttarkashi Cloudburst Video/Image Source: IBC24

Modified Date: August 7, 2025 / 09:17 am IST
Published Date: August 7, 2025 9:17 am IST
HIGHLIGHTS
  • उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही,
  • 150 से अधिक लोगों के दबे होने की आशंका,
  • सेना, NDRF, ITBP सहित राहत दल जुटे,

उत्तरकाशी: Uttarkashi Cloudburst Video:  उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के धराली गांव में बुधवार रात बादल फटने की दर्दनाक घटना सामने आई है। तेज बारिश और भूस्खलन के चलते इलाके में भारी तबाही मची है। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार करीब 150 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है जबकि अब तक 5 शव बरामद किए जा चुके हैं।

Read More : ‘जब तक मैं न चाहू तुम मुझे हरा नहीं सकते’, ममता बनर्जी ने भाजपा को चुनौती देते हुए कह दी ये बड़ी बात

Uttarkashi Cloudburst Video:  घटना के तुरंत बाद राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। भारतीय सेना, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (NDRF), भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP), राज्य आपदा प्रतिवादन बल (SDRF), उत्तराखंड पुलिस, और स्थानीय प्रशासन मिलकर बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चला रहे हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन की कमान सेना ने संभाल ली है। धराली में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में भारी दिक्कतें आ रही हैं। कई सड़कें टूटी और अवरुद्ध हो गई हैं, जिससे राहत टीमें मौके तक नहीं पहुंच पा रही हैं। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सेना ने हवाई मार्ग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है। अब तक 35 से अधिक राहतकर्मी हेलीकॉप्टर के माध्यम से क्षेत्र में भेजे जा चुके हैं।

Read More : आज का दिन इन राशियों के लिए रहेगा शानदार, माता लक्ष्मी की कृपा से होगा धन लाभ, पढ़ें सम्पूर्ण राशिफल

Uttarkashi Cloudburst Video:  NDRF के डीआईजी गंभीर सिंह चौहान ने जानकारी दी कि हमारी चार टीमें तैनात हैं, लेकिन टूटी सड़कों और मलबे के कारण धराली तक पहुंचना संभव नहीं हो पाया। अब हेलीकॉप्टर के जरिए रेस्क्यू जारी है। शुरुआत में संचार व्यवस्था भी ठप थी, लेकिन अब सैटेलाइट फोन के माध्यम से संपर्क बहाल हो चुका है। भूस्खलन और जलभराव के चलते फंसे लोगों को मातली हेलीपैड पर लाया गया है। प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है और राहत शिविरों में उनकी आवश्यक जरूरतों का ध्यान रखा जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।