Vijay Rally Stampede Update: तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत, विजय बोले- शब्द नहीं बचें, अवर्णनीय पीड़ा

Vijay Rally Stampede Update: तमिल एक्टर विजय की रैली में भगदड़ से 39 लोगों की मौत, विजय बोले- शब्द नहीं बचें, अवर्णनीय पीड़ा

  •  
  • Publish Date - September 28, 2025 / 07:31 AM IST,
    Updated On - September 28, 2025 / 07:33 AM IST

Vijay Rally Stampede Update/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • तमिलनाडु के करूर में विजय की रैली में भगदड़,
  • 39 लोगों की मौत, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने जताया शोक,
  • विजय बोले- शब्दों में बयां नहीं कर सकता दुःख,

करूर: Vijay Rally Stampede Update: तमिलनाडु के करूर ज़िले में मंगलवार को एक दिल दहला देने वाला हादसा सामने आया, जहां एक्टर से नेता बने विजय की रैली में मची भगदड़ में 39 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है। यह रैली विजय की राजनीतिक पार्टी तमिलनाडु वेत्री कझगम द्वारा आयोजित की गई थी। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ उमड़ी थी जिसके चलते अव्यवस्था फैल गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई।

इस भीषण हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित देश के कई प्रमुख नेताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से पीड़ित परिवारों को हर संभव सहायता देने का आश्वासन भी दिया गया है। हादसे के बाद गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट तलब की है।

एक्टर विजय ने जताया गहरा दुख

Vijay Rally Stampede Update: TVK प्रमुख और लोकप्रिय अभिनेता विजय ने इस हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की मैं असहनीय, अवर्णनीय पीड़ा और दुःख में हूं जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। करूर में अपनी जान गंवाने वाले अपने प्रिय भाइयों और बहनों के परिवारों के प्रति मैं अपनी गहरी संवेदना और सहानुभूति व्यक्त करता हूं। मैं अस्पताल में इलाज करा रहे लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

यह भी पढ़ें

"करूर विजय रैली हादसे में कितनी मौतें हुई हैं?"

👉 "करूर विजय रैली हादसे" में अब तक 39 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि दर्जनों लोग घायल हैं।

"करूर विजय रैली हादसे" के पीछे क्या कारण बताया जा रहा है?

👉 प्राथमिक जानकारी के अनुसार, अत्यधिक भीड़ और अव्यवस्थित आयोजन के कारण भगदड़ मच गई, जिससे हादसा हुआ।

क्या "करूर विजय रैली हादसे" की जांच होगी?

👉 हां, गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से विस्तृत रिपोर्ट तलब की है और संभावित जांच के आदेश दिए गए हैं।

"करूर विजय रैली हादसे" के बाद विजय ने क्या प्रतिक्रिया दी है?

👉 विजय ने सोशल मीडिया पर गहरी संवेदना व्यक्त की है और इस त्रासदी को "असहनीय पीड़ा" बताया है।

क्या "करूर विजय रैली हादसे" में मारे गए लोगों के परिजनों को मुआवज़ा मिलेगा?

👉 अभी तक राज्य या केंद्र सरकार की ओर से मुआवज़े की राशि की घोषणा नहीं की गई है, पर PMO द्वारा हर संभव सहायता का आश्वासन दिया गया है।