Dhamtari news: कलेक्ट्रेट पहुंचे 50 से अधिक गांव के ग्रामीण, कल रायपुर में सीएम निवास घेरने की तैयारी!

Dhamtari news: ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने सक्षम अधिकारी को ज्ञापन देने मिन्नते करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों से सक्षम अधिकारी नहीं मिले। अब कहा जा रहा है​ कि कल 52 गांव के ग्रामीण मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने रायपुर तक पैदल कूच करेंगे।

Dhamtari news: कलेक्ट्रेट पहुंचे 50 से अधिक गांव के ग्रामीण, कल रायपुर में सीएम निवास घेरने की तैयारी!

Dhamtari news, image source: ibc24

Modified Date: May 15, 2025 / 10:25 pm IST
Published Date: May 15, 2025 10:25 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ज़मीन आवंटन करने की माँग
  • ग्रामीण तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरने में बैठे
  • मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने धमतरी से पैदल मार्च करने की चेतावनी

धमतरी: Dhamtari news, धमतरी में आज 52 गांव के सैकड़ों ग्रामीणों ने आज कलेक्ट्रेट कार्यकाल का घेराव करने पहुंचे। ग्रामीण तीन दिन से अनिश्चितकालीन धरने में बैठे हुए हैं। आज गांधी मैदान से कलेक्टर कार्यालय तक पैदल मार्च करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचे थे । ये वही 52 गांव के ग्रामीण है जिनके पूर्वजों ने प्रदेश की प्यास बुझाने वाली गंगरेल बांध को बनाने अपना सब कुछ दे दिया था। यानी अपना आशियाना छोड़ ज़मीन की कुर्बानी दे दी थी, लेकिन अब तक इन ग्रामीणों को प्रशासन ने ज़मीन आबंटित नहीं किया है।

इसके पहले ग्रामीणों की याचिका पर हाई कोर्ट ने 2016 में आदेश पारित किया की जिला प्रशासन 3 महीने में पात्र गंगरेल डूब प्रभावितों को ज़मीन आबंटित करे, लेकिन दुर्भाग्य है कि जिला प्रशासन चार साल बाद भी प्रभावितों को ज़मीन आवंटन नहीं कर सका है। यही वजह है को ग्रामीणों ने अपनी आवाज बुलंद करने कलेक्ट्रेट का घेराव करने पहुंचे थे और ज़मीन आवंटन करने की माँग की है।

read more: India-pakistan ceasefire: पाकिस्तान और भारत के DGMO ने सीजफायर पर की चर्चा, 18 मई तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए दोनों देश..उसके बाद क्या होगा जानें

 ⁠

Dhamtari news, इस दौरान ग्रामीण कलेक्ट्रेट के सामने सक्षम अधिकारी को ज्ञापन देने मिन्नते करते रहे, लेकिन प्रदर्शनकारियों से सक्षम अधिकारी नहीं मिले। अब कहा जा रहा है​ कि कल 52 गांव के ग्रामीण मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने रायपुर तक पैदल कूच करेंगे।

धरने पर लामबंद 52 गांव के गंगरेल डूब प्रभावित सैकड़ों ग्रामीण गंगरेल बांध प्रभावित जनकल्याण समिति के बैनर तले लगभग 40 साल से प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन आज तक इन ग्रामीणों की किसी ने नहीं सुनी। बताया गया कि डूब प्रभावितों को हाई कोर्ट से व्यवस्थापन को लेकर आदेश दे दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई व्यवस्थापन नहीं किया गया। बताया गया कि प्रदर्शनकारी की तीसरी पीढ़ी आज जमीन आबंटन की मांग करने लामबंद हैं।

read more: Cannes Film Festival 2025: यौन शोषण के आरोपी अभिनेता के ‘कान फिल्म महोत्सव’ में शामिल होने पर रोक, तीन महिलाओं ने लगाया था दुष्कर्म का आरोप 

प्रभावित लोगों ने आरोप लगाया कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद भी कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों ने जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर अब मिली भगत का आरोप लगा रहे हैं।प्रदर्शनकारियों के अनुसार डूब प्रभावित कई परिवार बेघर हो गए जो आज इधर उधर भटकने मजबूर हैं। डूब प्रभावितों ने जायज माँग जल्द पूरा करने की मांग की। वहीं जायज माँगो को नजरअंदाज करने पर कल यानी शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास का घेराव करने धमतरी से पैदल मार्च करने की चेतावनी दी है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com