India-pakistan ceasefire: पाकिस्तान और भारत के DGMO ने सीजफायर पर की चर्चा, 18 मई तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए दोनों देश..उसके बाद क्या होगा जानें

India-pakistan ceasefire: पाकिस्तान और भारत के डीजीएमओ ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की: विदेश मंत्री डार

India-pakistan ceasefire: पाकिस्तान और भारत के DGMO ने सीजफायर पर की चर्चा, 18 मई तक संघर्ष विराम पर सहमत हुए दोनों देश..उसके बाद क्या होगा जानें
Modified Date: May 15, 2025 / 09:54 pm IST
Published Date: May 15, 2025 9:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अब 18 मई को बातचीत होगी : इसहाक डार
  • डार के इस दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं

इस्लामाबाद: India-pakistan ceasefire, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक डार ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पाकिस्तान और भारत के सैन्य अभियान महानिदेशकों (डीजीएमओ) ने संघर्षविराम पर चर्चा के लिए हॉटलाइन पर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच अब 18 मई को बातचीत होगी।

भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद सैन्य संघर्ष रोकने के लिए 10 मई को सहमति बनी थी। डार ने संसद को बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ मेजर जनरल काशिफ अब्दुल्ला और उनके भारतीय समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल राजीव घई ने बुधवार दोपहर हॉटलाइन पर बात की। डार के इस दावे पर भारतीय पक्ष की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

भारतीय सेना के एक अधिकारी ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘दोनों देशों के डीजीएमओ के बीच 10 मई 2025 को हुई सहमति के अनुसार सतर्कता के स्तर को कम करने के लिए विश्वास बहाली के उपायों को जारी रखने का निर्णय लिया गया है।’’ अपने संबोधन में डार ने कहा कि दोनों डीजीएमओ 18 मई को फिर बातचीत करेंगे। वार्ता का कोई विवरण साझा नहीं किया गया, सिवाय इसके कि दोनों पक्ष संघर्षविराम का सम्मान करने पर सहमत हुए।

 ⁠

‘जियो न्यूज’ की खबर के मुताबिक, डार ने कहा, ‘‘डीजीएमओ की बातचीत (10 मई को) के दौरान संघर्षविराम को 12 मई तक बढ़ा दिया गया था। जब डीजीएमओ ने 12 मई को फिर से बात की, तो संघर्षविराम को 14 मई तक बढ़ा दिया गया और 14 मई की बातचीत के बाद संघर्षविराम को 18 मई तक बढ़ा दिया गया है।’’

read more:  Sex Racket in CG: छत्तीसगढ़ के इस गांव में चल रहा था सेक्स रैकेट, पुलिस ने दी दबिश, 4 युवक-युवती आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार 

read more:  MP News: सामूहिक विवाह सम्मेलन में फर्जीवाड़ा, गर्भवती महिला फिर से करने जा रही थी शादी, हुआ खुलासा तो अधिकारियों के उड़ गए होश 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com