छत्तीसगढ़ विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित, 7 घंटे से ज्यादा देर तक सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों ने की चर्चा |

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित, 7 घंटे से ज्यादा देर तक सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों ने की चर्चा

viniyog bill passed in Chhattisgarh assembly: नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा क्या कांग्रेस और भाजपा देखकर काम किया जाता है। जो राशि स्वीकृत है उसे धरातल में उतारने में कितना समय लगेगा। डीपीआर बनने में ही कई महीने गुजर जाते हैं ।

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विनियोग विधेयक पारित, 7 घंटे से ज्यादा देर तक सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों ने की चर्चा
Modified Date: March 20, 2025 / 10:35 pm IST
Published Date: March 20, 2025 10:35 pm IST
HIGHLIGHTS
  • एक साल में 30000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज ले चुकी सरकार
  • बजट का करोड़ों रुपए खर्च नहीं : महंत

रायपुर: viniyog bill passed in Chhattisgarh assembly, छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विनियोग विधेयक 7 घंटे से ज्यादा देर तक सत्ता पक्ष विपक्ष के विधायकों की चर्चा की। जिसके बाद विनियोग विधेयक को पारित किया गया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा क्या कांग्रेस और भाजपा देखकर काम किया जाता है। जो राशि स्वीकृत है उसे धरातल में उतारने में कितना समय लगेगा। डीपीआर बनने में ही कई महीने गुजर जाते हैं ।

read more ; Son Murdered His Mother: कलयुगी बेटे की शर्मनाक करतूत, गला घोंटकर की बुजुर्ग मां की हत्या, हैरान कर देगी वजह 

viniyog bill passed in Chhattisgarh assembly, उन्होंने कहा इस बार भी बजट का करोड़ों रुपए खर्च नहीं किया जा सका। सरकार एक साल में 30000 करोड़ रुपए से ज्यादा का कर्ज ले चुकी है। भारतमाला परियोजना में भ्रष्टाचार की जांच सीबीआई से कराई जानी चाहिए, अगर नहीं जांच कराई जाती तो मैं प्रधानमंत्री को पत्र लिखूंगा। उन्होंने कहा हममें से बहुत सारे लोग 2047 तक ऊपर चले जाएंगे । जब रहेंगे ही नहीं तो 2047 को कैसे देख पाएंगे।

read more ; सेपक टकरा विश्वकप 2025: राष्ट्रगान गाए जाने की घोषणा के बीच मंच से उतरे नीतीश

चर्चा के दौरान वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाई। उन्होंने कहा कि 1 साल में हमने मोदी की प्रमुख गारंटी को पूरा किया है । ज्यादा कर्ज लेने को लेकर कांग्रेस केवल आरोप लगा रही है। पिछली कांग्रेस सरकार में छत्तीसगढ़ की जनता को आवास नहीं मिला था, हम आवास दे रहे हैं। आज 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की राशि दे रहे हैं। हमारी सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य जैसे सभी प्रमुख क्षेत्रों में बेहतर काम कर रही है। जिसका सीधा लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है।

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।