Gwalior News: ट्रेन बदलते समय प्लेटफॉर्म से लापता हुआ बेटा, वायरल वीडियो ने 7 महीने बाद परिवार से मिलाया..पढ़ें दिलचस्प खबर

Chitrakoot News: ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन बदलते समय प्लेटफॉर्म पर बेटा लापता हो गया। काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। जीआरपी ग्वालियर में भी सूचना दी पर कोई सफलता नहीं मिल रही थी।

Gwalior News: ट्रेन बदलते समय प्लेटफॉर्म से लापता हुआ बेटा, वायरल वीडियो ने 7 महीने बाद परिवार से मिलाया..पढ़ें दिलचस्प खबर

Gwalior News, image source ibc24


Reported By: Nasir Gouri,
Modified Date: June 30, 2025 / 02:09 pm IST
Published Date: June 30, 2025 2:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • डीएसपी ने एक रील सोशल मीडिया पर शेयर की
  • रील 400 किलोमीटर दूर चित्रकूट कर्बी के सपहा गांव पहुंच गई
  • ढाई घंटे में ही रील को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया

ग्वालियर|चित्रकूट : Gwalior News, , सोशल मीडिया वायरल वीडियो ने एक बेटे को उसके माता-पिता तक पहुंचा दिया। 7 महीने पहले युवक के पिता उसे यूपी के आगरा इलाज के लिए ले जा रहे थे। तभी ग्वालियर स्टेशन पर ट्रेन बदलते समय प्लेटफॉर्म पर बेटा लापता हो गया। काफी तलाश किया, लेकिन वह नहीं मिला। जीआरपी ग्वालियर में भी सूचना दी पर कोई सफलता नहीं मिल रही थी।

इस बीच, यह लड़का लावारिस स्थिति में सड़क पर ग्वालियर पुलिस को मिल गया। उससे लगातार पारिवारिक डिटेल्स पूछी जा रही थी, लेकिन वह अपने नाम के अलावा कुछ भी नहीं बता पा रहा था। बाल कल्याण समिति के सामने पेश किया गया। जहां वह बालिग निकला तो उसे आश्रम स्वर्ग सदन भेज दिया गया। इस बीच, 15 जून को डीएसपी संतोष पटेल अपने बेटे के साथ आश्रम में फादर्स डे सेलिब्रेट करने पहुंचे थे।

read more:  विपक्ष के ‘दबाव’ के आगे झुकी सरकार : आदित्य ठाकरे ने हिंदी को लेकर सरकारी आदेश रद्द किए जाने पर कहा

 ⁠

जब उन्होंने इस लड़के को देखा तो उससे बात करने लगे। उसकी भाषा चित्रकूट की तरफ की लगी। आश्रम की तरफ से उसकी कहानी बताई गई तो डीएसपी ने एक रील सोशल मीडिया पर शेयर कर दी, जिसे सिर्फ ढाई घंटे में ही रील को 10 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। रील 400 किलोमीटर दूर चित्रकूट कर्बी के सपहा गांव पहुंच गई। इसके बाद 28 जून को बेटे को लेने उसके मां-पिता ग्वालियर आए और उसे ले गए।

दरअसल, ग्वालियर में दिसंबर 2024 में एक लड़का लावारिस हालात में सड़कों पर घूमते मिला था। वह मानसिक रूम से कमजोर लग रहा था और अपने बारे में भी कुछ नहीं बता पा रहा था। सड़क के आवारा कुत्ते उसके पीछे पड़े हुए थे। जब स्थानीय पुलिस को वह मिला तो पुलिस को लगा कि वह नाबालिग है। इस पर तत्काल उसे CWC के सामने पेश किया गया। वहां से उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया तो वह बालिग निकला। इसके बाद बाल कल्याण समिति ने उसे फरवरी 2025 में ग्वालियर स्थित स्वर्ग सदन आश्रम भेज दिया।

read more:  UP Crime News: शिक्षक ने सिपाही को मारी गोली, वारदात के बाद फरार हुआ आरोपी, वजह जानकर हैरान हो जाएंगे आप

स्वर्ग सदन आश्रम का संचालन विकास गोस्वामी करते हैं। यह संस्था भटके हुए लोगों को उनके घर तक पहुंचाने के लिए काम करती है। स्वर्ग सदन में लावारिस मिले निर्भय से लगातार बातचीत की जाती थी, जिससे वह अपने परिवार के बारे में कुछ बता सके। वह आए दिन कुछ न कुछ बड़बड़ाता रहता था। कई बार उससे उसके घर का पता पूछा जाता था तो वह बता नहीं पाता था। विकास गोस्वामी की टीम लगातार उसकी काउंसलिंग कर रही थी, लेकिन सफलता नहीं मिल रही थी।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com