Dulha Dulhan Viral Video: वरमाला के दौरान दुल्हन के रिश्तेदारों ने किया ड्रामा, तो दूल्हे ने दिखाई सुपरमैन जैसी पावर, चखाया ऐसा मजा की देखकर हैरान हुए लोग
Viral Video: वरमाला के दौरान दुल्हन के रिश्तेदारों ने किया ड्रामा, तो दूल्हे ने दिखाई सुपरमैन जैसी पावर, चखाया ऐसा मजा की हैरान हुए लोग
Dulha Dulhan Viral Video/ Image Credit: im_skfun Instagram
- सोशल मीडिया में दूल्हा-दुल्हन की शादी का वीडियो वायरल।
- दूल्हे के कुर्सी से कूदकर दुल्हन को वरमाला पहनाने का वीडियो आया सामने।
- वीडियो पर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
नई दिल्ली। Dulha Dulhan Viral Video: सोशल मीडिया में अक्सर शादी ब्याह से जुड़े कई तरह के वीडियो सामने आते रहते हैं। जिसमें कई बार तो लोग रील बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करते हैं। ऐसा ही शादी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें दुल्हन के रिश्तेदार दूल्हे के लिए जयामाला डालना मुश्किल बना रहे थे, लेकिन दूल्हे ने भी हार नहीं मानी और दुल्हन को इस अंदाज में वरमाला पहनाई की देखने वाले अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
Read More: Dividend Stocks: खुशखबरी! इन 5 कंपनियों के शेयरधारकों को मिलेगा तगड़ा मुनाफा
बता दें कि, वायरल हो रहे इस वीडियो में शादी में जयमाल की रस्म होती है। इसमें पहले दुल्हन तो दूल्हे के गले में वरमाला डाल देती है, लेकिन जब दूल्हे की बारी आती है तो दुल्हन के रिश्तेदारों को एक मजाक सूझता है और वे दुल्हन को ऊपर उठा लेते हैं। ताकि दूल्हा दुल्हन को वर माला ना पहना सके।
Dulha Dulhan Viral Video: वहीं दूल्हा भी हार नहीं मानता है। दुल्हा कुर्सी पर चढ़कर छलांग लगाता है और दुल्हन के गले में वरमाला डाल देता है। जिससे दुल्हन उसे पकड़े दो रिश्तेदारों समेत जमीन पर नीचे गिर जाती है। जिसका वीडियो सोशल में खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @im_skfun अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं।
View this post on Instagram

Facebook



