Next Vice President of India : भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? इन नामों पर शुरू हुई चर्चा…देखें

India's next Vice President: आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के बीच में इस तरह से इस्तीफा दिया है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

Next Vice President of India : भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? इन नामों पर शुरू हुई चर्चा…देखें

India's next Vice President, image source: ibc24

Modified Date: July 22, 2025 / 04:02 pm IST
Published Date: July 22, 2025 4:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • नीतीश कुमार से लेकर मनोज सिन्हा तक के नामों पर चर्चा
  • उपराष्ट्रप​ति को लेकर एनडीए की रणनीति

नई दिल्ली : India’s next Vice President, दिल्ली में संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से महज एक दिन पहले देर शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया। धनखड़ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एकाएक उपराष्ट्रपति का पद त्याग दिया। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर से देश में हलचल मच गई। लोग यह अनुमान लगाने लगे कि आखिर उपराष्ट्रपति ने एकाएक पद से इस्तीफा क्यों दिया? बहरहाल राजनीतिक दलों के बीच अब उपराष्ट्रपति पद के लिए नए नामों पर चर्चा शुरू हो गई है।

पहले आपको यह बता दें कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के बीच में इस तरह से इस्तीफा दिया है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?

नीतीश कुमार से लेकर मनोज सिन्हा तक के नामों पर चर्चा

India’s next Vice President, संविधान के प्रावधान के अनुसार, फिलहाल वर्तमान में राज्यसभा के सभापति के कर्तव्यों का निर्वहन हरिवंश नारायण सिंह करेंगे। अभी तक जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में अगले उपराष्ट्रपति के नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जब राष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लेंगी, उसके बाद ही उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। और सत्ताधारी एनडीए के साथ ही विपक्षी दल भी संभावित नामों पर विचार विमर्श शुरू कर सकेंगे।

 ⁠

इसी बीच सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम उपराष्ट्रपति के दावेदारों के बतौर सामने आ रहा है। इन नामों की चर्चा के पीछे सभी के अपने-अपने तर्क हैं। कई लोगों का मानना है कि यूपी को सामने रखकर बीजेपी की तरफ से मनोज सिन्हा को पार्टी यह अहम जिम्मेदारी दे सकती है। वहीं, बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने के समीकरण के तौर पर नीतीश कुमार को भी इस पद के लिए आगे किया जा सकता है।

इसके अलावा कुछ लोग महिला उपराष्ट्रपति की बात भी कर रहे हैं। लोगों की माने तो राज्यों के चुनाव और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए अब महिला फैक्टर को नजरअंदाज नहीं जा सकता है। हालांकि, राष्ट्रपति पद पर पहले से ही महिला के होने की वजह से महिला उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वाली बात में अधिक वजन नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल, ये सभी नाम महज एक अटकलें हैं और इनका कोई आधिकारिक प्रमाण और आधार नहीं है।

उपराष्ट्रप​ति को लेकर एनडीए की रणनीति

Next Vice President of India उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी भी नाम का ऐलान हो सकता है, लेकिन इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि बीजेपी इस पद पर एक मजबूत और दमदार चेहरा उतारेगी। ऐसा मजबूत उम्मीदवार जो पार्टी की तरफ से संदेश देने के साथ ही राज्यसभा को दमदार और प्रभावी तरीके से संचालित कर सके। राज्यसभा में जिस तरह से विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से स्थिति बनती है ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए एक सर्वमान्य और मजबूत छवि वाले नेता की जरूरत है। जाहिर है कि पार्टी इसके लिए किसी भी तरह से हीलाहवाली नहीं करेगी।

read more:  Indore Missing Case: दुष्कर्म केस की पीड़िता लापता! आरोपी फरदीन पर अपहरण की आशंका, परिजनों के आरोप के बाद बजरंग दल ने थाने में किया हंगामा

read more: Gwalior News: बीजेपी महिला पार्षद ने शराबियों के खिलाफ खोला मोर्चा


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com