Next Vice President of India : भारत का अगला उपराष्ट्रपति कौन? इन नामों पर शुरू हुई चर्चा…देखें
India's next Vice President: आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के बीच में इस तरह से इस्तीफा दिया है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?
India's next Vice President, image source: ibc24
- नीतीश कुमार से लेकर मनोज सिन्हा तक के नामों पर चर्चा
- उपराष्ट्रपति को लेकर एनडीए की रणनीति
नई दिल्ली : India’s next Vice President, दिल्ली में संसद का मॉनसून सत्र शुरू होने से महज एक दिन पहले देर शाम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने पद से इस्तीफा देकर सभी को हैरान कर दिया। धनखड़ से स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए एकाएक उपराष्ट्रपति का पद त्याग दिया। उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर से देश में हलचल मच गई। लोग यह अनुमान लगाने लगे कि आखिर उपराष्ट्रपति ने एकाएक पद से इस्तीफा क्यों दिया? बहरहाल राजनीतिक दलों के बीच अब उपराष्ट्रपति पद के लिए नए नामों पर चर्चा शुरू हो गई है।
पहले आपको यह बता दें कि आजाद भारत के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब किसी उपराष्ट्रपति ने अपने कार्यकाल के बीच में इस तरह से इस्तीफा दिया है। धनखड़ के इस्तीफे के बाद सबसे बड़ा सवाल है कि अब अगला उपराष्ट्रपति कौन होगा?
नीतीश कुमार से लेकर मनोज सिन्हा तक के नामों पर चर्चा
India’s next Vice President, संविधान के प्रावधान के अनुसार, फिलहाल वर्तमान में राज्यसभा के सभापति के कर्तव्यों का निर्वहन हरिवंश नारायण सिंह करेंगे। अभी तक जगदीप धनखड़ के उत्तराधिकारी के रूप में अगले उपराष्ट्रपति के नाम की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। जब राष्ट्रपति, जगदीप धनखड़ का इस्तीफा स्वीकार कर लेंगी, उसके बाद ही उपराष्ट्रपति चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी। और सत्ताधारी एनडीए के साथ ही विपक्षी दल भी संभावित नामों पर विचार विमर्श शुरू कर सकेंगे।
इसी बीच सोशल मीडिया पर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ ही देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह का नाम उपराष्ट्रपति के दावेदारों के बतौर सामने आ रहा है। इन नामों की चर्चा के पीछे सभी के अपने-अपने तर्क हैं। कई लोगों का मानना है कि यूपी को सामने रखकर बीजेपी की तरफ से मनोज सिन्हा को पार्टी यह अहम जिम्मेदारी दे सकती है। वहीं, बिहार चुनाव के मद्देनजर बीजेपी राज्य में अपना मुख्यमंत्री बनाने के समीकरण के तौर पर नीतीश कुमार को भी इस पद के लिए आगे किया जा सकता है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा नये उपराष्ट्रपति होने की संभावित जानकारी सामने आयी है।मनोज सिन्हा मोदीजी के बेहद भरोसेमंद और विश्वासपात्र व्यक्ति हैं।
कल सुबह मनोज सिन्हा की प्रधानमंत्री से मुलाक़ात की ख़बरें आ रही हैं।#ManojSinha… pic.twitter.com/3m1E3dStFe
— 𝙈𝙪𝙧𝙩𝙞 𝙉𝙖𝙞𝙣 (@Murti_Nain) July 21, 2025
इसके अलावा कुछ लोग महिला उपराष्ट्रपति की बात भी कर रहे हैं। लोगों की माने तो राज्यों के चुनाव और राजनीतिक समीकरणों को देखते हुए अब महिला फैक्टर को नजरअंदाज नहीं जा सकता है। हालांकि, राष्ट्रपति पद पर पहले से ही महिला के होने की वजह से महिला उपराष्ट्रपति उम्मीदवार वाली बात में अधिक वजन नजर नहीं आ रहा है। फिलहाल, ये सभी नाम महज एक अटकलें हैं और इनका कोई आधिकारिक प्रमाण और आधार नहीं है।
🚨 BIG BREAKING
Vice President Jagdeep Dhankhar RESIGNS, citing health reasons.👀 Next VP?
Will it be Rajnath Singh?
Or a stunning twist with Nitish Kumar?⚡️Something’s BREWING in Delhi —
Whispers. Moves. New Alliances.🇮🇳 Who will rise next?#JagdeepDhankhar #VicePresident pic.twitter.com/QiHFW5DFhe
— Choudhary kapil (@Kapilmalik3011) July 21, 2025
उपराष्ट्रपति को लेकर एनडीए की रणनीति
Next Vice President of India उपराष्ट्रपति पद के लिए किसी भी नाम का ऐलान हो सकता है, लेकिन इस बात की संभावना सबसे ज्यादा है कि बीजेपी इस पद पर एक मजबूत और दमदार चेहरा उतारेगी। ऐसा मजबूत उम्मीदवार जो पार्टी की तरफ से संदेश देने के साथ ही राज्यसभा को दमदार और प्रभावी तरीके से संचालित कर सके। राज्यसभा में जिस तरह से विपक्ष और सत्ता पक्ष की तरफ से स्थिति बनती है ऐसे में उपराष्ट्रपति पद के लिए एक सर्वमान्य और मजबूत छवि वाले नेता की जरूरत है। जाहिर है कि पार्टी इसके लिए किसी भी तरह से हीलाहवाली नहीं करेगी।
“स्वास्थ्य देखभाल को प्राथमिकता और मेडिकल सलाह का पालन करने के लिए मैं भारत के उपराष्ट्रपति पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देता हूं”
जगदीप धनखड़ त्यागपत्रक्या है असली वजह?
चर्चाओं का बाजार गर्म
कौन बनेगा #VicePresident?Nitish Kumar Rajnath Singh Manon Sinha Shashi Tharoor pic.twitter.com/8tMLSytBQi
— Dibang (@dibang) July 21, 2025
read more: Gwalior News: बीजेपी महिला पार्षद ने शराबियों के खिलाफ खोला मोर्चा

Facebook



