PCC chief Deepak Baij: PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर क्यों लगा विराम ? राहुल गांधी के इस पत्र के मायने क्या? जानें  |

PCC chief Deepak Baij: PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर क्यों लगा विराम ? राहुल गांधी के इस पत्र के मायने क्या? जानें 

PCC chief Deepak Baij : पिछले कुछ महीनो से चर्चा थी कि दीपक बैज को हटाकर टीएस सिंहदेव या किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी।

PCC chief Deepak Baij: PCC चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर क्यों लगा विराम ? राहुल गांधी के इस पत्र के मायने क्या? जानें 

Arvind Netam on Deepak Baij: क्या दीपक बैज ईसाई समाज में कनवर्ट हो गए हैं? Image Source: File

Modified Date: May 14, 2025 / 06:17 pm IST
Published Date: May 14, 2025 5:16 pm IST
HIGHLIGHTS
  • संविधान बचाओ यात्रा को निकालने की तैयारी 
  • डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज 
  • राहुल गांधी ने पत्र लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की तारीफ की

रायपुर: PCC chief Deepak Baij, लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के तारीफ करने के बाद पीसीसी चीफ दीपक बैज को हटाए जाने की चर्चा पर एक तरह से विराम लग गया है । पिछले कुछ महीनो से चर्चा थी कि दीपक बैज को हटाकर टीएस सिंहदेव या किसी आदिवासी नेता को प्रदेश कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। लेकिन जिस तरह से राहुल गांधी ने कल पत्र लिखकर पीसीसी चीफ दीपक बैज की तारीफ की उससे फिलहाल दीपक बैज को जीवन दान मिल गया है ।

Read More : MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे 

राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ विभिन्न मुद्दों को लेकर चलाए जा रहे कार्यक्रम, धरना, प्रदर्शन, आंदोलन और पदयात्रा की तारीफ की है। हम आपको बता दें कि दीपक बैज यात्राओं के सहारे कांग्रेस की नैय्या पार लगाने की कोशिश में जुटे हुए हैं । पहले उन्होंने युवतियों और महिलाओं पर बढ़ रहे अपराध और बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर प्रदेश भर में धरना प्रदर्शन और पदयात्रा की । उसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और राजीव भवन में ED ताबिश को लेकर प्रदेश भर में विरोध प्रदर्शन किया ।

संविधान बचाओ यात्रा को निकालने की तैयारी

दीपक बैज बस्तर में इंद्रावती बचाव यात्रा में शामिल हुए और अब बैलाडीला बचाओ यात्रा भी निकलने की तैयारी में है । इसके अलावा पिछले दिनों स्थगित हुई संविधान बचाओ यात्रा को भी नए स्वरूप में निकालने की तैयारी कर रहे हैं। दीपक बैज ने हाई कमान और राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है । आपको बता दें कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि दीपक बैज के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस द्वारा प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इससे हाई कमान प्रभावित है।

Read More : Operation Sindoor: भारतीय नौसेना को छेड़ना पाकिस्तान को पड़ सकता था भारी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अरब सागर में तैनात थे ये अत्याधुनिक हथियार, मचा सकती थी जमकर तबाही 

डिप्टी सीएम अरुण साव ने कसा तंज

इस पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसते हुए कहा कि जो न्याय यात्रा शुरू नहीं हुई उसकी तारीफ किए हैं। राहुल गांधी विधान सभा, लोकसभा चुनाव के बाद पत्र क्यों नहीं लिखे? निकाय-पंचायत चुनाव के बाद पत्र क्यों नहीं लिखे ? डिप्टी सीएम ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस शून्यता की ओर है।

सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer और शिफ्ट इंचार्ज हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है।