MP News: तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे

तांत्रिक की काली करतूत, झाड़-फूंक के बहाने महिला को बनाया हवस का शिकार, Black deeds of a tantrik, made a woman a victim of his lust under the pretext of exorcism

  •  
  • Publish Date - May 14, 2025 / 06:08 PM IST,
    Updated On - May 14, 2025 / 07:26 PM IST

Tantrik had Sex with Woman

रीवाः MP News: कहने को तो हम आज पुरानी दकियानुसी परंपराओं को छोड़कर ​डिजिटल और आधुनिक युग में प्रवेश कर चुके हैं, लेकिन आज भी कई ऐसे लोग हैं जो बाबा-ओझा की बात मानकर कुछ भी करने को तैयार रहते हैं। कई इन बाबाओं का चक्कर भारी पड़ जाता है। ऐसा ही एक मामला मध्यप्रदेश से सामने आया है। रीवा में एक तांत्रिक ने झाड़-फूंक के बहाने महिला से दुष्कर्म किया। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला सगरा थाना क्षेत्र की है।

Read More : Operation Sindoor: भारतीय नौसेना को छेड़ना पाकिस्तान को पड़ सकता था भारी, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान अरब सागर में तैनात थे ये अत्याधुनिक हथियार, मचा सकती थी जमकर तबाही 

MP News: बता दें कि कुछ दिन भी रीवा सिविल लाइन थाना क्षेत्र से एक रेप का मामला सामने आया था। एक युवती की शिकायत पर मदरसा संचालक को हिरासत में लिया गया था। युवती ने उस पर शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करने के आरोप लगाए थे पीड़िता मऊगंज जिले की रहने वाली है। साल 2022 में उसके साथ दुष्कर्म हुआ था। आरोपी उसे लगातार ब्लैकमेल कर रहा था।

Read More : Chhatarpur Crime News: जेठ ने अपनी ही दो बहूओं के साथ किया ऐसा काम, एक की थम गई सांस, पूरे परिवार में मचा कोहराम